Home Uncategorized जनपद की तीनों तहसीलों के 42 खरीद केंद्रों में एक मार्च से...

जनपद की तीनों तहसीलों के 42 खरीद केंद्रों में एक मार्च से होगी गेंहू की खरीद

16
0

फसल विक्रय हेतु खाद्य विभाग की निर्धारित वेबसाइट पर कराएं पंजीकरण

महोबा
जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि रवि विपणन वर्ष 2025 -26 गेहूं खरीद एक  मार्च से प्रारम्भ होनी है जिसके लिए  जिलाधिकारी द्वारा जनपद की तीनों तहसील स्तर पर 42 गेहूं खरीद केन्द्र खोले जाएंगे।  जिसमें भारत सरकार  द्वारा 150 रुपए की बढ़ोतरी कर  न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है । किसान अपनी फसल का विक्रय हेतु ऑनलाइन पंजीकरण खाद्य विभाग की निर्धारित वेबसाइट पर करा सकते हैं । जिला खाद विपणन अधिकारी उदित नारायण सिंह ने विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया  है कि आगामी मार्च से किसानों की गेहूं खरीद का कार्य शुरू हो जाएगा । उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा रवि विपणन वर्ष 2025-26 हेतु गेहूं खरीद के लिए जनपद स्तर पर 42 खरीद केंद्र अनुमोदित किए हैं । जिसमें खाद्य विवरण के 05 , पीसीएस के 33, एवं भारतीय खाद्य निगम के 04,गेहूं क्रय  केंद्र शामिल है । उन्होंने बताया कि महोबा तहसील में 15 , चरखारी तहसील में 13,  एवं कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र में 14  केन्द्र   अनुमोदित किए हैं।  भारत सरकार द्वारा गेहूं का न्यूनतम मूल्य 150 रुपए प्रति कुंतल की बढ़ोतरी करते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है।  उन्होंने बताया कि किसान भाई अपने गेहूं के विक्रय हेतु अपना पंजीकरण खाद्य विभाग की निर्धारित वेबसाइट पर खतौनी, आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर के आधार पर स्वयं या सूचना केंद्र पर जाकर करा सकते हैं।