
महोबा
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में आज गुरुवार को भारत सरकार,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, युवा कार्यक्रम विभाग के तत्वाधान में आयोजित हो रहे स्पेल कार्यक्रम के तहत थाना कोतवाली नगर महोबा एवं महिला थाना में प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु वीर भूमि डिग्री कालेज महोबा से चयनित छात्र/छात्राओं को थाना कोतवाली नगर महोबा एवं महिला थाना महोबा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुख्यालय महोबा स्थित आधारशिला वृद्धाश्रम का भ्रमण कराया गया। सभी छात्र-छात्राओं को वृद्धजनों के स्वास्थ्य एवं उनको प्रदान की जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान कर उनको सामाजिक समस्याओं से अवगत कराते हुए अनुभवात्मक शिक्षण प्रदान किया गया।इस दौरान कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा वृद्धाश्रम के सम्बन्ध में विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे गये, जिनके समुचित प्रत्युत्तर सुशील श्रीवास्तव, प्रबन्धक आधार शिला वृद्धाश्रम, देवेन्द्र शुक्ला ने दिए साथ ही सभी को बाल विवाह एवं बाल मजदूरी की रोकथाम की शपथ दिलाई गई । इस दौरान प्रभारी महिला थाना सुषमा चौधरी,कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए अभिषेक वर्मा मौजूद रहे।