Home Uncategorized पीडीए की जन चौपाल में सपा शासन काल की गिनाई उपलब्धियां

पीडीए की जन चौपाल में सपा शासन काल की गिनाई उपलब्धियां

9
0

पनवाड़ी/महोबा
पीडीए की जन चौपाल में सपाइयों ने भरी हुंकार चरखारी विधानसभा क्षेत्र के पनवाड़ी कस्बा में आयोजित पीडीए की जन चौपाल के मुख्य अतिथि महेश कश्यप प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी ने  कहा कि पिछड़ों,दलितों,अल्पसंख्यकों सहित सभी वर्गों का सम्मान समाजवादी पार्टी में ही सुरक्षित है। पार्टी के मुखिया सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पिछड़ों,अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,अल्पसंख्यक सहित सभी वर्गों का ख्याल रखते हैं। यह बात आज पनवाड़ी कस्बा में आयोजित की गई पीडीए की जन चौपाल के दौरान उपस्थित भारी भीड़ के दौरान व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सपा शासन काल में जो विकास कराया है वो किसी से छिपा नहीं है कहा कि सपा द्वारा चलाई जा रही योजना को भाजपा आगे बढ़ा रही है और उन्हीं पर अपने पत्थर लगा रही है। पीडीए की जन चौपाल सपा के पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत चरखारी ने कहा कि चरखारी विधानसभा में बिजली पैदा होती है लेकिन वर्तमान सरकार इस बाहर भेजती है। वर्तमान भाजपा सरकार सिर्फ नाम की है लोगों को गुमराह का काम कर रही है। सपा किसानों को ध्यान में रखकर योजना बनाती थी । लेकिन भाजपा उद्योगपतियों के लिए योजना बना रही है,सपा के रामजीवन दद्दा ने अखिलेश शासन काल के दौरान किए गए विकास कार्यों की सराहना की सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय राज यादव ने कहा कि अब समय आ गया है कि पिछड़ों दलितों और अल्पसंख्यकों को एकजुट होना होगा यदि हम लोग अलग-थलग रहे तो भला नहीं हो सकता है। इस मौके हमीरपुर,महोबा,तिंदवारी लोकसभा सांसद अजेंद्र सिंह राजपूत,जिला अध्यक्ष शोभा लाल यादव,कुंभकरण यादव, प्रेम विश्वकर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष बाबू मंसूरी, मुकीम खान, अय्यूब कुरैशी ,मनोज तिवारी, अरविंद मिश्रा ,सलमान मंसूरी,वंश गोपाल यादव ,सलमान बाबा,रोशन मंसूरी बल वीर यादव,राजकुमार अहिरवार ,सिद्ध गोपाल राजपूत आदि सैकड़ो लोग पीडीए की जन चौपाल में मौजूद रहे।