Home POLITICAL NEWS पीडीए चौपाल आयोजित कर की आगामी चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों को जिताने...

पीडीए चौपाल आयोजित कर की आगामी चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों को जिताने की अपील

17
0

रिपोर्ट-इखलाक अहमद

कुलपहाड़/महोबा
समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव महेश कश्यप ने कहा कि जिस प्रकार से लोकसभा में सपा पार्टी के प्रत्याशी को जिताकर भेजा है उसी प्रकार आगामी विधानसभा चुनाव में भी पीडीए के प्रत्याशी को अपनी विधानसभा में जिताकर  कर भेजना आप लोगों की समस्याओं को दूर करने की गारंटी हम लेते हैं । नगर के एक गेस्ट हाउस में हेमलता सनत राजपूत द्वारा रविवार को आयोजित पीडीए पंचायत में मुख्य अतिथि सपा के प्रदेश सचिव महेश कश्यप ने पार्टी समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं जिससे वह अपने अधिकार समझ सके । उन्होंने कहा आप  लोग अफ़वाहों पर ध्यान ना दें और सपा प्रत्याशी को वोट देकर जिताने की अपील की। इस अवसर पर सपा जिला अध्यक्ष शोभा लाल यादव,रामजीवन यादव, हेमलता राजपूत, वंश गोपाल, प्रेम  विश्वकर्मा, भारत सिंह, शिवराम राजपूत, रमेशचंद्र,  राकेश श्रीवास,  अजयराज  यादव, सुनील रैकवार,  कुंभकरण यादव,  सहित काफी संख्या में महिला पुरुष समर्थक मौजूद रहे।