Home POLITICAL NEWS जनसंवाद यात्रा के समापन के दौरान सत्ताधारी पार्टी पर बरसे सपा प्रदेश...

जनसंवाद यात्रा के समापन के दौरान सत्ताधारी पार्टी पर बरसे सपा प्रदेश सचिव

16
0

पूर्व केन्द्रीय मंत्री के बयान पर किया पलटवार

सत्ताधारी पार्टी पर लगाया लोगों को गुमराह करने का आरोप

रिपोर्ट-इमामी खां

महोबा
देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की सत्ता पर वापिसी की कवायद में जुटी समाजवादी पार्टी की जनसंवाद यात्रा के समापन के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव ने प्रदेश की योगी सरकार पर तीखे प्रहार कर योगी सरकार को क़ानून व्यवस्था,भ्रष्टाचार सहित बिजली,पानी और रोजगार के मुद्दे पर विफल बता आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत का दावा किया है। बीते रोज पूर्व केन्द्रीय मंत्री द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि तत्कालीन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा गोली चलवाई गई थी जो अब राम जन्मभूमि भूमि ट्रस्ट के जिम्मेदार पद पर बैठे हैं। सरकार पर लोगों को गुमराह करने और राम जन्मभूमि विवाद के दौरान गोली चलवाने वाले जिम्मेदार तत्कालीन अधिकारियों को राम जन्मभूमि ट्रस्ट में अहम जिम्मेदारी देने का आरोप लगा तीखा हमला बोला है। 2027 में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बुंदेलखंड क्षेत्र में खोई राजनितिक जमीन वापस पाने की तलाश में जुटी समाजवादी पार्टी द्वारा बुंदेलखंड क्षेत्र में पीडीए जनसंवाद यात्रा आयोजित कर आगामी विधानसभा चुनाव में जीत की नींव तैयार की जा रही है। इसी उद्देश्य के तहत पीडीए जनसंवाद यात्रा के बुंदेलखंड प्रभारी बनाए गए समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव महेश कश्यप के नेतृत्व बुंदेलखंड के जालौन जिले से विगत 18 दिसम्बर से शुरू हुई पीडीए जनसंवाद यात्रा,बांदा,हमीरपुर और चित्रकूट के बाद 15 फ़रवरी को महोबा पहुंची थी जहां जनपद के पनवाड़ी,कुलपहाड़,मुढ़ारी,चरखारी और सिजहरी में पीडीए चौपाल आयोजित कर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में एकजुटता का संदेश देते हुए यात्रा के बुंदेलखंड प्रभारी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की गई। जनसंवाद यात्रा के जनपद समापन के दौरान प्रेस वार्ता करते हुए बुंदेलखंड प्रभारी महेश कश्यप द्वारा जन संवाद यात्रा के दौरान मिले समर्थन को आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की प्रचंड जीत दर्ज कर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की अपील की गई। पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है,मूंगफली खरीद केंद्रों में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है,भ्रष्टाचार में लिप्त मंत्रियों के कारण लोग आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं, और सरकार ऐसे मंत्रियों को बचाने का काम कर रही है। प्रदेश में लॉयन ऑर्डर पूरी तरह से समाप्त हो गया है। भ्रष्टाचार में लिप्त मंत्रियों को योगी सरकार बचा रही है। किसान खाद,बिजली और पानी के लिए परेशान है,युवा रोजगार और महिलाएं सम्मान और सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रही हैं। विगत दिवस पूर्व केंद्रीय मंत्री द्वारा सपा मुखिया के खिलाफ दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि विवाद के दौरान गोली चलवाने वाले लोगों को प्रदेश की सरकार द्वारा राम जन्मभूमि ट्रस्ट के जिम्मेदार पद पर बैठा दिया गया है, कहा कि यह वही लोग हैं जो उस समय जिम्मेदार अधिकारी थे इन्हीं अधिकारियों के कहने पर गोलियां चलवाई गईं। मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा की हार के सवाल पर उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर में समाजवादी चुनाव लड़ रही थी और सपा के सामने डीएम और एसपी चुनाव लड़ रहे थे। कहा कि चुनाव के दौरान दरोगा द्वारा सपा कार्यकर्ता को किस तरीके से धमकाया गया उसको पूरे देश ने देखा है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा 2027 का चुनाव जीतकर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी और ऐसे भ्रष्टाचारी अधिकारी और भाजपा नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निकाय और लोकसभा चुनाव के दौरान जनपद में मिली हार के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी समीक्षा कर रही है और जहां भी कमियां पाई जाएंगी उनको दुरुस्त किया जाएगा। सवालों का जवाब देते उन्होंने कहा कि जो भी कार्यकर्ता और पदाधिकारी कार्यों के प्रति उदासीन नजर आता है और लापरवाही करता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और राष्ट्रीय नेतृत्व को इस मामले से अवगत कराया जाएगा। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष शोभालाल यादव,हरी सिंह वर्मा,प्रेम विश्वकर्म,अर्पित यादव,मारुति साहू, श्रवण कुमार उर्फ़ लल्लू साहू,ताहिर उद्दीन सिद्दीकी,अमित यादव रुद्र,दिनेश राजपूत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।