तहसील परिसर में बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने वालों का प्रवेश वर्जित

    3
    0

    नियमों का उल्लघन करने वाले तहसील में तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों के प्रवेश पर लगी रोक

    तहसील परिसर की दीवारों पर चस्पा किए गए पोस्टर

    रिपोर्ट-अफसार अहमद

    महोबा
    जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जारी किए गए शासन के निर्देशों का असर देखने को मिल रहा है। सदर तहसील में तैनात एसडीएम ने तहसील परिसर में पोस्टर चस्पा करवा स्वयं मुख्य गेट में खड़े होकर वाहन चलाकर तहसील पहुँचने वाले कर्मचारियों,अधिकारियों,वादकारियों एवं अधिवक्ताओं को यातायात नियमों का पालन करते हुए हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर तहसील आने की अपील की है।ऐसा न करने पर तहसील में प्रवेश करने पर पूर्णत पाबंदी लगा दी गई है। लगातार नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम के सख्त तेवरों को देख तहसील में तैनात कर्मचारियों एवं अधिकारियों सहित तहसील आने वाले वादकारियों में हड़कम्प मचा हुआ है। बताते चलें कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विगत दिनों सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अभय मनोहर सप्रे की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर चर्चा की गई। जिस पर सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष द्वारा प्रदेश भर के सभी सरकारी कार्यालयों में तैनात कर्मचारियों,अधिकारियों एवं कार्यालय अध्यक्षों को सरकारी कार्यालय आने वाले सरकारी कर्मचारी एवं अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाकर कार्यालय पहुँचे जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। समिति अध्यक्ष द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों में तैनात अधिकारियों को जारी किए गए पत्र में निर्देशों का अनुपालन कड़ाई से करने के निर्देश दिए गए हैं। शासन द्वारा जारी पत्र के अनुपालन में उपजिलाधिकारी सदर जीतेन्द्र कुमार द्वारा मुख्यालय स्थित सदर तहसील परिसर में शुक्रवार सुबह दस बजे वाहनों में सवार होकर तहसील परिसर स्थित कार्यालय आने वाले कर्मचारियों,अधिकारियों एवं तहसील परिसर में आने वाले अधिवक्ताओं सहित वादकारियों को भी हेलमेट लगाकर आने के लिए प्रेरित किया गया और बिना हेलमेट बाइक से आने पर कार्रवाई करने की बात कही गई है। नियमों का लगातार उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात उपजिलाधिकारी द्वारा कही गई है। एसडीएम जीतेन्द्र कुमार द्वारा तहसील परिसर में पोस्टर चस्पा करवा कर लोगों से तहसील परिसर में आने के दौरान हेलमेट लगाने एवं कार चालकों से सीट बेल्ट लगाकर आने की अपील की गई है। ऐसा न करने वालों का तहसील परिसर में प्रवेश वर्जित किया गया है। लगातार उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश भी एसडीएम द्वारा दिए गए हैं। एसडीएम के सख्त तेवरों को देख कर्मचारियों में हड़कम्प मचा हुआ है। दूसरी तरफ बुद्धिजीवी वर्ग शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन के लिए एसडीएम द्वारा बरती जा रही सख्ती की सराहना करता नजर आ रहा है।