Home CRIME NEWS एसपी ने गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल गोष्ठी कर मातहतों के...

एसपी ने गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल गोष्ठी कर मातहतों के कसे पेंच

10
0

आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दिए निर्देश

रिपोर्ट-इमामी खां

महोबा
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल द्वारा आगामी त्यौहारों के दौरान जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य बनाये रखने के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी,थाना प्रभारी,चौकी प्रभारियों के साथ गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल गोष्ठी करते हुए त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण माहौल में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में समस्त पुलिस अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये। जनपद में विभिन्न होलिका दहन, होली खेले जाने वाले स्थलों सहित पुराने विवादों की समीक्षा करते हुए विभिन्न संवेदनशील हॉटस्पॉट स्थलों (मिश्रित आबादी वाले स्थल, पूर्व में हुए विवादों के स्थल इत्यादि) का चिन्हीकरण किया गया है जिसके क्रम में सभी हॉटस्पॉट स्थलों में नामवार पुलिस प्रबन्ध किये जाने के निर्देश दिये गये। जनता को त्यौहारों के दौरान भयमुक्त माहौल प्रदान किये जाने व अराजकतत्वों पर पैनी रखे जाने के उद्देश्य से UP-112 पीआरवी वाहनों का रि-डिम्प्लॉयमेंट किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। प्रत्येक मंदिर, मस्जिद, मजारों में भारी पुलिस बल की नामवार ड्यूटी लगाई जाने सभी को ब्रीफ किये जाने के साथ-साथ सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने के निर्देश दिये गये हैं।
प्रभारी स्थानीय अभिसूचना इकाई को क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर, सूचना तंत्र को विकसित किये जाने तथा किसी भी संवेदनशीलता पर तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। आगामी त्यौहारों व महाकुम्भ को दृष्टिगत रखते हुये यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु अवैध टैक्सी स्टैण्ड हटाए जाने, सड़क पर खड़े वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित वाहन को हटाया जाये। सभी को नगर पालिका व राजस्व विभाग की टीम के साथ समन्वय स्थापित कर अवैध अतिक्रमण हटाये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। मंदिर/मस्जिदों पर मानकों के विपरीत स्थापित अवैध लाउडस्पीकरों को हटाया जाना सुनिश्चित किया जाये। बोर्ड परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुये सभी होटल,डीजे संचालकों के साथ गोष्ठी कर, निर्धारित ध्वनि व समय के अनुरुप ही डीजे का संचालन करने के सम्बन्ध में सख्त हिदायत दी जाये। किसी भी प्रकार की नयी परम्परा को शुरु न किया जाये तथा कोई भी जुलूस,शोभायात्रा,आयोजन को बिना अनुमति नही किया जायेगा। पुराने विवादों की समीक्षा करते हुये उनमें संलिप्त अभियुक्तों को पूर्व मे ही भारी मुचलके से पाबंद कराना सुनिश्चत किया जाये।