रिपोर्ट-इमामी खां

श्रीनगर/महोबा
लोक आस्था के महापर्व महाकुम्भ- 2025 को सुरक्षित वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लेकर सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजामों के दृष्टिगत आज शनिवार को पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल द्वारा जनपद के थाना श्रीनगर क्षेत्र अन्तर्गत उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश सीमाक्षेत्र (कैमाहा बार्डर) का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा बिन्दुवार निर्देश दिये गये। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना श्रीनगर अवधेश मिश्रा को निर्देशित किया गया कि महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत सीमा पर विशेष सतर्कता बरती जाये, महाकुम्भ के दौरान बार्डर पर सीसीटीवी कैमरों की उपलब्धता के साथ क्रियाशीलता को बढाया जाये साथ ही स्थायी रुप से चौबीसों घण्टे के लिए शिफ्टवार पुलिस प्रशासन की ड्यूटी लगाई जाये व चेकिंग अभियान चलाया जाये, प्रत्येक व्यक्ति एवं वाहन की चेकिंग की जाये, इस हेतु बार्डर चेक पोस्ट पर रजिस्टर बनाए जाने जिसमें प्रत्येक आने-जाने वाले का का विवरण अंकित किये जायें। मार्गों पर अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनो ट्रक /ट्राला/ट्रैक्टर आदि तत्काल हटवाते हुए उनके चालकों/स्वामियों व वाहनो के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम व अन्य सुसंगत विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत आवश्यक विधिसम्मत कार्यवाही की जाये।अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों से टकराकर दुर्घटना के प्रत्येक अभियोगों में विवेचनात्मक कार्यवाही की तत्काल समीक्षा कर ली जाए । सभी प्रकरणों में कठोर व सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराकर इस प्रकार के लापरवाह चालकों व वाहन स्वामियों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये । स्थानीय प्रशासन,आरटीओ, परिवहन व अन्य समस्त संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर यातायात सुरक्षा के अंतर्गत जनपद में चल रहे समस्त वाहनो में अभियान चला कर सुरक्षा प्रबंध यथा रिफ्लेक्टर/लाइट आदि लगवाते हुए अपेक्षित कार्यवाही की जाये।