Home ACCIDENT NEWS अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार कार, हादसे में सात श्रद्धालु घायल

अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार कार, हादसे में सात श्रद्धालु घायल

11
0

कार में सवार होकर प्रयागराज जा रहे थे घायल श्रद्धालु

तीन की हालत नाजुक,मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर

रिपोर्ट-इमामी खां

महोबा
तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई दुर्घटना में कार में सवार होकर प्रयागराज जा रहे सात श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों की हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। जनपद की सीमा क्षेत्र से लगे मप्र के छतरपुर जिले के अशोकनगर से श्रद्धालु प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए कार से जा रहे थे। श्रीनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम लुहेड़ी के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास कार चालक को झपकी आ गई जिससे कार असंतुलित होकर सड़क किनारे खड्ड में चली गई। कार में सवार 60 वर्षीय गोपी बाई पत्नी गजेंद्र सिंह, 50 वर्षीय गुमान बाई पत्नी उदयभान, 35 वर्षीय नीलम, 25 वर्षीय रूबी पत्नी नीलम, 60 वर्षीय मुन्नी पत्नी राजकुमार निवासीगण अशोकनगर घायल हो गए।  दुर्घटना के बाद घायलों में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया जहां से गुमान बाई, गोपी बाई और रूबी को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। थाना प्रभारी अवधेश मिश्रा का कहना है कि कार में सवार कुछ श्रद्धालु मामूली रूप से चुटहिल हुए हैं। बताया जा रहा है कि कार चालक को झपकी आने के बाद कार का संतुलन बिगड़ गया।