Home Travel शाही स्नान का हिस्सा बनने को बेताब दिखे श्रद्धालु

शाही स्नान का हिस्सा बनने को बेताब दिखे श्रद्धालु

6
0

ट्रेनों की बोगियां बंद होने से हुई परेशानी

दिन भर ट्रेन में बैठने के लिए मशक्कत करते रहे श्रद्धालु

रिपोर्ट-इमामी खां

महोबा
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अंतिम शाही स्नान का हिस्सा बनने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मची हुई है। रेलवे स्टेशन में सुबह से ही प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के पहुंचनें का सिलसिला शुरु हो गया था। प्रयागराज की ओर जाने वाले मेला स्पेशल सहित अन्य ट्रेनों के पहुंचतें ही यात्रियों में ट्रेन में सवार होने में होड़ मच जाती है। कई बोगियों के गेट अंदर से बंद होने के कारण श्रद्धालु ट्रेनों में सवार होने से वंचित हो रहे हैं।
 प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में महाशिवरात्रि को अंतिम शाही स्नान होने के कारण विगत तीन दिनों से श्रद्धालुओं के प्रयागराज जाने के सिलसिले ने रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार को महोबा रेलवे स्टेशन में पांच हजार श्रद्धालु दोपहर तक प्रयागराज के लिए यात्रा करने को पहुंच चुके थे। झांसी से प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ जुट रही है। मेला स्पेशल सहित अन्य ट्रेनों की बोगी न खुलने पर यात्री ट्रेन में सवार होने से वंचित हो रहे हैं। ग्राम रिवई निवासी रामकिशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि वह दो दिन से प्रयागराज जाने के लिए स्टेशन पर डेरा जमाए हुए है। मप्र के छतरपुर जिले के प्रकाश बम्हौरी निवासी जागेश्वर भी विगत तीन दिनों से स्टेशन पर डेरा जमाए हुए है। इस प्रकार सैकड़ो श्रद्धालु विगत तीन दिनों से स्टेशन पर डेरा जमाए हुए हैं। श्रद्धालुओं के लिए स्टेशन में टैंट लगाया गया है इसके साथ  ही पानी आदि भी व्यवस्था की गई है। सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारी नजर बनाकर रखे हुए हैं। जीआरपी के द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ अनाउंस कर जागरुक करने का काम किया जा रहा है। ट्रेन में भीड़ के बाद भी भक्तों की आस्था नहीं डिग रही है। श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचनें के लिए हर परेशानी को उठाने को तैयार है। दिव्यांग डिब्बा सहित लगेज बोगी में भी यात्री यात्रा कर रहे हैं। यात्रियों की भीड़ बढ़ने से स्टेशन में जगह कम पड़ गई। रेलवे के द्वारा किए गए इंतजाम भी कमजोर पड़ गए।

चंबल एक्सप्रेस सहित पांच ट्रेनें रद्द

प्रयागराज को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने के कारण ट्रेनों के देरी से पहुंचने का सिलसिला जारी है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस लगभग 13 घंटा देरी से पहुंची जबकि मैमू ,महाकौशल सहित मेला स्पेशल भी देरी से पहुंच रही हैं। ट्रेनों के देरी से पहुंचनें के कारण मेला स्पेशल सहित पांच ट्रेनों को रद्द भी किया गया। ग्वालियर से हावड़ा जाने वाली चंबल एक्सप्रेस को रद्द किया गया। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्टेशन मास्टर अरविंद्र दोहरे का कहना है कि ट्रेनें देरी से पहुंच रही है।