Home CRIME NEWS महिला पर हुए हमले में चार अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज

महिला पर हुए हमले में चार अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज

1
0

रिपोर्ट-मुहम्मद सरफराज़

खरेला/महोबा
थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बसौठा में एक महिला के साथ चार नकाबपोश बदमाशों द्वारा हमला किए जाने के मामले में पीड़ित पति की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। बताते चलें कि ग्राम बसौठ निवासी कुंजावति पत्नी परशुराम कुशवाहा विगत रात्रि लघुशंका करने के लिए निकली थी तभी चार नकाबपोश बदमाशों ने मारपीट करते हुए सिर पर हमला किया जिससे वह लहुलुहान हो गयी। गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। पुलिस द्वारा घायल महिला से घटना के बारे में जानकारी जुटाते हुए चार अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध 110,117-2,115-2  बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए एसआई बृजकिशोर शुक्ला को जांच सौंपी है। हालांकि घायल महिला द्वारा जेवरात की लूट होने का आरोप बदमाशों पर लगाया था साथ ही घटना को अंजाम देने में सम्पत्ति की लालच में अपने ही पुत्र पर साजिश रचने का आरोप भी मढ़ा है। फिलहाल पुलिस द्वारा जानलेवा हमला किए जाने का मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।