Home CRIME NEWS नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार...

नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

3
0

रिपोर्ट-इमामी खां

कबरई/महोबा
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में त्यौहारों को शान्तिपूर्ण माहौल में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत अपराध की रोकथाम हेतु आपराधिक घटनाओं में संलिप्त वांछित एवं वारण्टी अभियुक्तों की चेकिंग एवं गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे के पर्यवेक्षण में थाना कबरई प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा गठित की गई उपनिरीक्षक सूर्यभान सिंह मय हमराह हेड कांस्टेबल रामकरन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना कबरई में पंजीकृत मुकदमा धारा 65(2)/333/351(3) बीएनएस व 5एन/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त चांद बाबू पुत्र नवी बक्स उम्र करीब 20 वर्ष निवासी मोहल्ला आजाद नगर कबरई को कस्बा के बांदा तिराहा के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।