जिलास्तरीय गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

    18
    0

    रिपोर्ट-अखिलेश सोनी

    चरखारी/महोबा। कस्बा स्थित डायट संस्थान में तृतीय चरण के अन्तर्गत जिलास्तरीय गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन डायट प्राचार्य राहुल मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें समस्त डायट प्रवक्तागण दिव्या श्रीवास्तव,मनीष केसरवानी एवं जयराम कुटार की उपस्थिति रही। प्रतियोगिता में नोडल दिव्या श्रीवास्तव (प्रवक्ता सांख्यिकी) के निर्देशन में गणित विषय में कक्षा छह से आठ तक प्रतिभा निखारने व बच्चों में तार्किक सोच विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित प्रतियोगिता में जनपद के सभी ब्लॉकों से चयनित विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता दिखाई। इसमें क्रमशः रमाकांत (पूर्व माध्यमिक विद्यालय ननवारा), प्रदीप (पूर्व माध्यमिक विद्यालय सूपा), ईशान्त यादव (सं० उच्च प्राथमिक विद्यालय महेवा) , चन्द्र प्रताप सिंह( पी०एम०श्री० कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय पचपहरा), रिंकू (उच्च प्राथमिक विद्यालय विहार) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।  प्रतियोगिता में गणित एआरपी पुष्पेन्द्र,छत्रपाल,राजेश कुमार सोनी एवं कृष्ण कुमार सम्मिलित रहे।
    कार्यक्रम के उपरांत प्राचार्य द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया तथा सभी छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।