सरकार खेल को बढ़ावा देने का कर रही काम : विधायक

    9
    0

    तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं का हुआ समापन

    भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष ने प्रतिभागी छात्रों का बढ़ाया हौसला

    रिपोर्ट-इखलाक अहमद

    कुलपहाड़। 28 वें जनपदीय माध्यमिक क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता समारोह का समापन हो गया। मिशन ग्राउंड में चल रही प्रतियोगिताओं के अंतिम दिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।  भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सरकार खेल को बढ़ावा देने का काम कर रही है।
     गुरुवार को अंतिम दिन प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 800 मीटर बालक वर्ग की दौड़ चरखारी के शिवम के नाम रही। चरखारी विधायक डॉ बृजभूषण सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। छात्र शिक्षा के साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लें। इस मौके पर जनतंत्र इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जय प्रकाश अनुरागी ने बताया कि प्रतियोगिताओं में चार  जोन के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जनतंत्र इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉ आत्म प्रकाश वर्मा, केसीएस प्रधानाचार्य अरविंद्र लागशन, डॉ लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, सरगम खरे, व्यायाम शिक्षक निशांत सिंह, रवि प्रकाश, अमित राजपूत, पुष्पेंद्र, शंकरलाल,नंदराम यादव, रेनू सांडिल, अनुदेशवाल, प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।