खेलकूद एवं सांस्कृतिक मंडलीय प्रतियोगिता में लोक नृत्य दिवारी एवं गजल गायन में प्राप्त किया प्रथम स्थान
रिपोर्ट-इखलाक अहमद

कुलपहाड़/महोबा। माध्यमिक स्तर की खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का मंडलीय आयोजन चित्रकूट इंटर कॉलेज में किया गया। इस प्रतियोगिता में जनतंत्र इंटर कॉलेज कुलपहाड़ के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है।
मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के इस आयोजन में जनतंत्र इंटर कॉलेज कुलपहाड़ की छात्राएं प्रीति, मोनिका, अंजलि एवं प्रांजलि ने लोक नृत्य दिवारी मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त कर विधालय को गौरवान्वित किया है। वहीं ग़ज़ल गायन प्रतियोगिता में आयुष भार्गव ने भी प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इसके लिए विद्यालय के कला एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख धीरज पांडे, राजेश यादव,सुनीता एवं रेनू सहित सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के मार्गदर्शन और परिश्रम की सराहना की गई। विशेष रूप से मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन में प्रधानाचार्य एवं जिला पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी, प्रबंधक डॉ आत्म प्रकाश वर्मा तथा उप प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मंडल स्तर पर विजेता बने विद्यार्थी अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने न केवल जनतंत्र इंटर कॉलेज कुलपहाड़, बल्कि समूचे जनपद महोबा का नाम गौरवान्वित किया है।
विद्यालय परिवार की ओर से सभी विजेता छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।


