किसानों ने समिति कर्मचारियों पर लगाया अतिरिक्त रुपए लेने का आरोप
रिपोर्ट-हरी सिंह वर्मा

पनवाड़ी/महोबा।
विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत सहकारी समिति देवगनपुरा में डीएपी खाद वितरण के दौरान किसानों ने समिति कर्मचारियों पर पल्लेदारी (लेवर) के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार समिति में इस समय 250 बोरी डीएपी खाद आई है, जिसका सरकारी मूल्य 1350 रुपए प्रति बोरी निर्धारित है। खाद का वितरण किसानों को चेक के माध्यम से किया जा रहा है। किसानों का कहना है कि समिति के संविदा कर्मचारियों द्वारा प्रत्येक बोरी पर 10 रुपए अतिरिक्त वसूले जा रहे हैं। एक किसान ने बताया कि “मैंने तीन बोरी डीएपी खाद ली और प्रति बोरी 10 रुपए पल्लेदारी के नाम पर अतिरिक्त लिए गए।जब इस संबंध में समिति के सचिव से बात की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि पल्लेदारी के नाम पर अतिरिक्त राशि ली जा रही है, जिसका उपयोग खाद उतारने और मजदूरों को भुगतान के लिए किया जाता है। बताया जा रहा है कि लगभग 300 बोरी खाद वितरित की जानी है, जिससे लगभग 3000 रुपए की वसूली पल्लेदारी के नाम पर हो रही है। किसानों ने मांग उठाई है कि जिला प्रशासन इस मामले की जांच कराए और यदि यह वसूली अवैध पाई जाए तो जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।


