खाद को लेकर जनपद में अन्नदाता हो रहा परेशान
रबी की फसल की बुबाई के लिए खाद की दरकार
रिपोर्ट-इमामी खां

महोबा। खाद को लेकर किसानों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को रिमझिम बारिश के बीच किसान घंटों खाद के लिए लाइन में लगे रहे। घंटों इंतजार के बाद भी कई किसान खाद न मिलने से बैरंग लौटने को मजबूर हो गए। किसानों का आरोप है कि खाद वितरण में मनमानी की जा रही है। इन दिनों रबी की फसल की बुबाई के लिए किसान खाद को लेकर परेशान हैं। सोमवार को पहचहरा बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति बी पैक्स में सुबह से किसान खाद के लिए पहुंच गए। खाद वितरण के दौरान बारिश के बाद भी किसान लाइन से नहीं हटे। किसान छाता और पॉलीथिन से बारिश से बचाव करने के लिए जद्दोजहद करते नजर आए। किसान रामसिंह,राजेन्द्र, योगेंद्र कुमार, विनय,देवीदयाल, मुन्ना, विनोद कुमार आदि का कहना है कि पिछले कई दिनों से खाद के लिए भटक रहे हैं। बार-बार आश्वासन मिल रहा है। मगर खाद वितरण में देरी हो रही है। तीन दिन पहले के टोकन लेकर किसान खाद को भटक रहे है। बारिश से लगातार भीगनें से किसानों के बीमार होने का खतरा बढ़ गया। आरोप है कि समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल रही है। कर्मचारी एनपीके को जबरन बांट रहे है। जिले में खाद को लेकर अधिकारी दावा कर रहे है कि पर्याप्त मात्रा में खाद है मगर समितियों में खाद के लिए मारामारी मची हुई है।


