Home Uncategorized पुत्र को छोड़ने हॉस्टल जा रहे युवक को रास्ते में रोककर लॉकअप...

पुत्र को छोड़ने हॉस्टल जा रहे युवक को रास्ते में रोककर लॉकअप में बंद करने का आरोप

21
0

पुलिस कर्मी पर लगा जेब में रखे दो हजार रुपये निकालने का आरोप

पीड़ित ने एसपी सहित पुलिस महानिदेशक को शिकायती पत्र भेजकर लगाई न्याय की गुहार

महोबा
थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मुढ़ारी से बच्चे को लेकर सीमावर्ती हमीरपुर जिले के राठ कस्बा स्थित हॉस्टल छोड़ने जा रहे एक युवक को कोतवाली पुलिस पर रास्ते में रोककर मारपीट करते हुए लॉकअप में डालने और जेब में रखे दो हजार रुपए निकाल लेने का आरोप लगा है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस महानिदेशक लखनऊ को पत्र भेजकर दर्ज कराई है।
     कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुढ़ारी निवासी जगन्नाथ पुत्र पंचम सिंह राजपूत ने पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस महानिदेशक लखनऊ को भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि उसके साथ कोतवाली पुलिस के एक सिपाही एवं हलका इंचार्ज ने मारपीट कर दो हजार रुपए छीन लिए हैं और उसे पकड़ कर लॉकअप में बंद कर दिया। पीड़ित जगन्नाथ ने शिकायती पत्र में बताया है कि विगत 29 जनवरी को वह अपने पुत्र अमित को जो हमीरपुर जिले के राठ कस्बा स्थित विद्यालय में कक्षा चार में पढ़ता है, उसे हॉस्टल भेजने बाइक से जा रहा था। तभी दोपहर लगभग 12 बजे कुलपहाड़ नगर स्थित तहसील के सामने हलका इंचार्ज मुढ़ारी एवं एक सिपाही ने उसे रोका और मारपीट करते हुए थाने ले गए। जहां जेब रखे दो हजार रुपए भी छीन लिए, और लॉकअप में एक घंटा बंद करने के बाद छोड़ दिया। आरोप है कि इस पूरे घटनाक्रम के बीच उसका नाबालिक बेटा पुलिस की हैवानियत देखकर रोने लगा। तब उसे हॉस्टल छोड़ने की बात कह कर थाने से छोड़ा गया। और धमकी भी दी गई कि अगर किसी से शिकायत की और पांच हजार रूपए लेकर नहीं आए, तो किसी मुकदमें में फंसाकर जेल भेज दिया जाएगा। अब पीड़ित उच्च अधिकारियों से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाता घूम रहा।

आरोप निराधार: शिकायत मिलने पर लाया गया था : एसएचओ

कुलपहाड़
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कुलपहाड़ नरेन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि आरोपी की जुआ खिलाने की शिकायत मिल रही थी, जिसे पूछताछ के लिए थाने लाया गया था। लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं।