महोबा
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु आपराधिक घटनाओं में संलिप्त वांछित एवं वारण्टी अभियुक्तों की चेकिंग एवं गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी चरखारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना श्रीनगर अवधेश कुमार मिश्र द्वारा गठित की गई उपनिरीक्षक दिनेश कुमार यादव, उपनिरीक्षक कन्हैयालाल पटेल व प्रशिक्षु महिला उपनिरीक्षक निकिता शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वारण्टी अभियुक्तगण पप्पू रैकवार उर्फ जयहिन्द पुत्र स्व. महीपत उम्र 45 वर्ष एवं भरतलाल रैकवार पुत्र स्व. महीपत उम्र 35 वर्ष निवासीगण मोहल्ला बजरंग कॉलोनी कस्बा व थाना श्रीनगर सम्बन्धित एनबीडबल्यू केस नं. 5044/23 धारा 325/323 भादवि. में न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम महोबा द्वारा निर्गत गिरफ्तारी वारण्ट के अनुपालन में अभियुक्तगण को मोहल्ला बजरंग कॉलोनी कस्बा व थाना श्रीनगर के पास से गिरफ्तार किया गया। आवश्यक कार्यवाही उपरान्त अभियुक्तगण को न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया।