Home Uncategorized मलिक मुहम्मद शाह रह.अलै.का सालाना उर्स शरीफ़

मलिक मुहम्मद शाह रह.अलै.का सालाना उर्स शरीफ़

15
0

तहसील क्षेत्र अन्तर्गत खरेला नगर पंचायत के अंतर्गत ग्राम पहरेथा स्थित मज़ार-ए-अक़दस पर हज़रत मलिक मुहम्मद शाह आजम अरबी रह.अलै.का एक दिवसीय सालाना उर्स शरीफ़ 02 फरवरी दिन इतवार को मनाया जायेगा।
राका मंसूरी जिला अध्यक्ष मंसूरी समाज और अंजुमन कमेटी के अध्यक्ष रहमत अली और कमेटी के सदस्य सरताज मंसूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि हज़रत मलिक मुहम्मद शाह आजम अरबी रह.अलै.का कई शताब्दी वर्षों से सालाना उर्स शरीफ़ मनाया जा रहा उन्होंने बताया कि हज़रत मलिक मुहम्मद शाह आजम अरब रह.अलै.ख़्वाजा साहब के समकालीन हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इतवार को शाम चार बजे इस्लामिया स्कूल शनिचरी बाजार खरेला से चादर उठाई जायेगी। सालाना उर्स शरीफ़ में नातिया क़लाम एवं तक़रीर के साथ मज़ार-ए-अक़दस पर फ़ातिहा ख्वानी का आयोजन किया जाएगा।