Home Uncategorized सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत दो अन्य घायल

सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत दो अन्य घायल

9
0

तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर दो बाइकों में मारी टक्कर

नमामि गंगे योजना के तहत चल रहे पाइपलाइन डालने का काम करता था मृतक प्रमोद

रिपोर्ट-इमामी खाँ

महोबा
जनपद में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहां तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर दो बाईकों में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइकों में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों का इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां तैनात डॉक्टर ने एक युवक को परीक्षण उपरान्त मृत घोषित कर दिया जबकि दो अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। युवक की असामायिक मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त विवरण के अनुसार श्रीनगर थाना व कस्बा क्षेत्र के कानपुर सागर राजमार्ग स्थित साक्षी मैरिज गार्डन के पास थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बिलरही निवासी चंदन का 28 वर्षीय पुत्र प्रमोद बाइक में सवार होकर नमामि गंगे योजना के तहत चल रहे काम को करवाने के लिए मजदूरों को छोड़कर वापस लौट रहा था जैसे ही बाइक साक्षी मैरिज गार्डन के पास पहुंची तभी महोबा से छतरपुर की ओर जा रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो गया और उसने प्रमोद की बाइक सहित एक अन्य बाइक में टक्कर मार दी हादसे में प्रमोद और दूसरी बाइक में सवार कस्बा के दाऊपुरा मोहल्ला निवासी बैजनाथ कुशवाहा का 35 वर्षीय पुत्र धनीराम एवं किशोरी लाल यादव का 45 वर्ष की पुत्र सत्यपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया जहां तैनात डॉक्टर ने चिकित्सीय परीक्षण उपरान्त प्रमोद को मृत घोषित कर दिया जबकि धनीराम और सत्यपाल का इलाज जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। प्रमोद की असामायिक मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जाता है कि धनीराम और सत्यपाल श्रीनगर कस्बा के दाऊपुरा मोहल्ले के रहने वाले हैं और बाइक में सवार होकर अपने खेत की ओर जा रहे थे तभी तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि प्रमोद की दर्दनाक मौत हो गई।