तमंचा व कारतूस के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

अजनर/महोबा
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु आपराधिक प्रवृत्ति के शातिर वांछित एवं वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक,वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अजनर उपनिरीक्षक सत्यवेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा गठित की गई वरिष्ठ उपनिरीक्षक मलखान सिंह,उपनिरीक्षक राधामोहन त्रिवेदी मय हमराह कांस्टेबल पंकज कुमार व कांस्टेबल भरत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना अजनर पर पंजीकृत मुकदमा धारा 109(1)/352/126(2) बीएनएस से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त अंशुल गुप्ता पुत्र कामता प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम ननौरा थाना श्रीनगर को राम जानकी मन्दिर के पास ग्राम पुरवा पनवाड़ी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर एक तमंचा 315 बोर मय एक मिस कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। अवैध शस्त्र की बरामदगी के संबंध में अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा में नियमानुसार धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई। आवश्यक कार्यवाही उपरान्त अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेशी उपरान्त जेल भेजा गया।