फेक न्यूज एवं साइबर अपराध के खिलाफ चलाये जा रहे जागरूकता अभियान
ब्यूरो रिपोर्ट

महोबा
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा साइबर अपराध और फेक न्यूज से लड़ने के लिए एक अनूठी पहल की शुरुआत की गयी है। पुलिस के इस “डिजिटल वॉरियर” अभियान के तहत युवा पीढी को साइबर अपराध के प्रति जागरुक किये जाने व इस अभियान में युवाओं की भी सहभागिता सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से आज बुधवार को पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों की पुलिस टीम द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्र के स्कूल, कालेज, कस्बों, प्रमुख चौराहों में जागरुकता कार्यक्रम एवं चौपाल का आयोजन किया गया। जागरुकता कार्यक्रम के दौरान फेक न्यूज के खण्डन, साइबर अपराध के प्रति जागरूकता एवं पुलिस के सराहनीय कार्यों को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर व्यापक रूप से प्रसारित किए जाने के लिए युवा पीढ़ी के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स एवं कॉलेज के छात्रों को उ.प्र.पुलिस का “डिजिटल वॉरियर” बनाए जाने के सम्बन्ध में जागरुक किया गया है। इस छात्रों को साइबर क्राइम एवं फेक न्यूज़ को रिपोर्ट करने,सामाजिक दायरे में फेक न्यूज़ एवं साइबर अपराध के प्रति अपने परिवारीजनों एवं मित्रों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को साइबर अपराध और फेक न्यूज के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय भागीदार बनाना था। इस दौरान कॉलेज के छात्रों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को यूपी पुलिस के डिजिटल वॉरियर के रूप में तैयार किया गया। छात्र लोगों को करेंगे जागरूक- छात्रों को न केवल फेक न्यूज की पहचान और रिपोर्टिंग के बारे में प्रशिक्षित किया गया,बल्कि पुलिस के सराहनीय कार्यों को विभिन्न प्लेटफॉर्म पर प्रसारित करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में विशेष जोर इस बात पर दिया गया कि छात्र अपने परिवार के सदस्यों और मित्रों को भी साइबर अपराध और फेक न्यूज के प्रति जागरूक करें। उ.प्र. पुलिस की इस पहल से एक व्यापक जागरूकता अभियान का नेटवर्क तैयार किया जा सकेगा।