Home Uncategorized संयुक्त निदेशक के निरीक्षण में ड्यूटी से नदारद मिले 08 स्वास्थ्यकर्मी

संयुक्त निदेशक के निरीक्षण में ड्यूटी से नदारद मिले 08 स्वास्थ्यकर्मी

20
0

अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश

मरीजों से बातकर स्वास्थ्य सेवाओं का लिया फीडबैक

ब्यूरो रिपोर्ट

महोबा
स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत को परखने के लिए संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य चित्रकूट धाम मंडल बाँदा ने जिला महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था बेहतर न मिलने और खामियां मिलने पर फटकार लगाई। निरीक्षण में कनिष्ठ लिपिक, स्टाफ नर्स सहित आठ स्वास्थ्यकर्मियों के अनुपस्थित मिलने पर एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। मरीजों और तीमारदारों से बात कर स्वास्थ्य सेवाओं का फीडबैक लिया गया।
गुरुवार को चित्रकूट धाम मंडल बाँदा के संयुक्त निदेशक डॉ अभय प्रताप ने जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सफाई व्यवस्था बेहतर न मिलने पर फटकार लगाई। कहा कि पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मी होने के बाद भी गंदगी है।  लेबर रूम में हीटर खराब मिलने पर नाराजगी जाहिर की। गर्मी के मौसम के पहले एसी की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। अल्ट्रासाउंड मशीन खराब होने पर गर्भवती महिलाओं को हो रही परेशानी के मामले में कंपनी को पत्र लिखकर दो दिन के अंदर अल्ट्रासाउंड मशीन की मरम्मत करा व्यवस्था बहाल कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में स्टोर न मिलने पर नाराजगी जाहिर की गई । स्टाफ नर्स गीता देवी,कनिष्ठ लिपिक संतोष कुमार, कनिष्ठ लिपिक वंदना सचान सहित आठ कर्मचारी अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए । अस्पताल में आने वाली महिला मरीजों और तीमारदारों से जानकारी हासिल की गई । कहा कि डॉक्टर समय से अस्पताल पहुंचकर उपचार करें। अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवाएं है इसलिए डॉक्टर बाहर की दवा न लिखें। मरीजों ने डॉक्टरों के द्वारा बाहर से दवाएं लिखने और प्राइवेट सेंटरों से अल्ट्रासाउंड कराने की शिकायत दर्ज कराई। लंबे समय से अनुपस्थित रेडियोलॉजिस्ट और स्टाफ नर्स की शिकायत की जांच कराने के निर्देश दिए गए। संयुक्त निदेशक के निरीक्षण से डॉक्टरों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा।