बेटी के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी के समर्थन में एकजुट हुए ग्रामीण
पूरे मामले को बताया षड्यंत्र जांच की उठाई मांग
एसपी को शिकायती पत्र देकर उठाई निष्पक्ष जाँच की माँग
महोबा
पिता के द्वारा बेटी की इज्जत तार-तार करने के मामले में ग्रामीणों ने पेशबंदी शुरु कर दी है। पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने पूरे मामले को षड्यंत्र बताते हुए निष्पक्ष जांच करा कार्रवाई की मांग उठाई है। ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपित की पत्नी ने अपने भाईयों के कहने पर बेटी के जरिए केस दर्ज कराया है। दो दिन पूर्व थाना क्षेत्र के एक गांव में कलयुगी पिता के द्वारा अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित पिता के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य संगीन धाराओं में केस दर्ज करते हुए आरोपित को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा गया है। शनिवार को आरोपित के समर्थन में ग्राम प्रधान सहित गांव की महिलाएं और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि पति पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद आरोपित के सालों ने पूरा षड्यंत्र रचा। ग्रामीणों का दावा है कि वह आरोपित को वर्षो से जानते हैं। आरोप लगाया गया है कि आरोपित से 20 लाख की मांग की गई पैसा न देने पर फर्जी कहानी बनाकर केस दर्ज कराया गया। पुलिस ने भी मामले में आनन फानन में बिना जांच के ही केस दर्ज कर लिया। पूरे मामले की जांच कराने की मांग उठाई गई है।