
महोबा
कानपुर-सागर राजमार्ग में वाहनों की धमाचौकड़ी से विगत तीन दिनों से जाम की समस्या लोगों के लिए परेशानियों का कारण बन रही है। राजमार्ग में एक घंटा तक लगे जाम में वाहन फंसनें से लोग परेशान रहे। इन दिनों प्रयागराज में आयोजित कुंभ से श्रद्धालुओं के लौटने का सिलसिला तेज हो गया है। राजमार्ग में वाहनों की संख्या में लगातार इजाफा होने के कारण आए दिन जाम की समस्या से लोग परेशान हो रहे हैं। रविवार को कानपुर सागर राजमार्ग में किड़ारी रेलवे फाटक से पांच किमी लंबा जाम लगने से लोग परेशान रहे। विगत तीन दिनों से जाम की समस्या नासूर बन रही है। जाम में रोडवेज की बसों के साथ निजी वाहन फंसने से लोग समय से गंतव्य तक नहीं पहुंच सके। बताते चलें कि कबरई से महोबा तक झांसी मिर्जापुर और कानपुर सागर राजमार्ग एक सड़क में जुड़ जाते है जिससे इस सड़क पर दो राजमार्गो के वाहनों का दबाव रहता है। इन दिनों प्रयागराज से लौटने वाले वाहनों की संख्या बढ़ने से स्थिति और भी गंभीर हो रही है। बाद में जाम में फंसे वाहनों को निकालकर यातायात व्यवस्था को बहाल कराया गया।
एक घंटा तक राजमार्ग में यातायात व्यवस्था रही बाधित