फर्म संचालक ने एसपी को शिकायती पत्र देकर उठाई जाँच कर कार्यवाही की माँग
एसपी ने सीओ कुलपहाड़ को दिए जाँच के आदेश
कुलपहाड़/महोबा
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लमौरा निवासी एक व्यक्ति द्वारा जीएसटी आईडी का दुरुपयोग किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर धोखाधड़ी के मामले में कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। जिस पर एसपी ने क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ को जांच के आदेश दिए हैं।
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लमौरा निवासी अतुल बाबू पुत्र आत्मदास ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत भेजकर कहा है कि उसके नाम एक फर्म है, जो जीएसटी के तहत पंजीकृत होने के बाद ग्राम लमौरा में संचालित है। इस फर्म का कार्य नरइया जैतपुर निवासी एक व्यक्ति द्वारा देखा जा रहा था। उसके पास हमारा जीएसटी नंबर एवं पासवर्ड था। जिसका वह दुरूपयोग करता रहा और मुझे पता नहीं चल सका। लेकिन फर्म देखने वाले व्यक्ति द्वारा 2022-23 व 2023-24 एवं 2024-25 में फर्जी बिल काटे गए। जिसकी जानकारी प्रार्थी को तब हुई, जब 17 दिसम्बर 2024 को टेक्स विभाग के अधिकारियों द्वारा घर पर नोटिस लेकर आए। पीड़ित अतुल बाबू ने आरोप लगाया है कि नरइया जैतपुर निवासी व्यक्ति ने उसके साथ धोखाधड़ी करके जीएसटी आईडी एवं पासवर्ड का दुरपयोग कर अनैतिक रूप से लाभ लेने के लिए करता रहा है। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ को जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी का कहना है कि इस मामले में अभी जांच चल रही है।
बताते चलें कि विगत दिवस महोबा जनपद में कुछ फर्मों द्वारा जीएसटी चोरी के लिए फर्जीवाड़ा किए जाने का मामला समाचार पत्रों की सुर्खियां बटोर रहा है। और जांच में फर्जीवाड़ा उजागर होने के मामले मिलने के बाद जीएसटी अधिकारियों द्वारा फर्जी फर्मों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने से हड़कंप मचा हुआ है।