
महोबा
पुलिस अधीक्षक जनपद महोबा पलाश बंसल के निर्देशन में आज सोमवार को भारत सरकार,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,युवा कार्यक्रम विभाग के तत्वाधान में आयोजित हो रहे स्टूडेंट पुलिस एक्सप्रिएन्शल लर्निंग प्रोग्राम के तहत थाना कोतवाली नगर महोबा में वीर भूमि डिग्री कालेज महोबा से प्रशिक्षण हेतु चयनित छात्र-छात्राओं को महिला उपनिरीक्षक शिबांगी गुप्ता व कम्प्यूटर ऑपरेटर अभिषेक वर्मा द्वारा मादक पदार्थों की लत एवं मानव तस्करी,बीट पेट्रोलिंग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया। मादक पदार्थों के उपयोग से मनुष्य को अनेक तरह की मानसिक एवं शारीरिक समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। मादक पदार्थों के निरंतर उपयोग से मनुष्य में अनेक तरह की शारीरिक विकृतियां आ सकती है। नशीले पदार्थ से जुड़े अहम मसलों की जांच की निगरानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा की जाती है। मानव तस्करी एक ऐसा अपराध है जिसमें किसी व्यक्ति का श्रम,सेवाओं या व्यावसायिक यौन संबंध के लिए शोषण किया जाता है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 23 (1) के तहत मानव या व्यक्तियों की तस्करी प्रतिबंधित है। अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम, 1956 (आईटीपीए) वाणिज्यिक यौन शोषण के लिए तस्करी की रोकथाम के लिए प्रमुख कानून है। बीट पेट्रोलिंग, पुलिसिंग की एक अहम कार्यप्रणाली है,इसमें थाना क्षेत्र को छोटे-छोटे इलाकों में बांटा जाता है और पुलिसकर्मियों को इन इलाकों में तैनात किया जाता है,बीट पेट्रोलिंग से अपराधों पर काबू पाने में मदद मिलती है। इस दौरान महिला उपनिरीक्षक शिबांगी गुप्ता व कम्प्यूटर आपरेटर अभिषेक वर्मा द्वारा अध्ययनरत छात्रों को जागरुक करते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया गया।