पनवाड़ी/महोबा
संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के पूर्व संध्या पर आज मंगलवार को भव्य बाइक जुलूस रविदास मंदिर से प्रारंभ किया गया जंटपुरा तिवारीपुरा पाठकपुरा अग्निहोत्रीपुरा रोहनियापुरा अंबेडकर पार्क बस स्टैंड राठ तिगैला वापसी रविदास मंदिर में समापन हुआ। नवयुवक हाथों में नीला झंडा लहराते हुए संत शिरोमणि रविदास जी के नारे लगाते चल रहे थे। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से समापन हुआ। इस मौके पर रविदास कमेटी अध्यक्ष जयप्रकाश बौद्ध अंबेडकर समिति के अध्यक्ष रवि चौधरी समाजसेवी रविंद्र चौधरी काशी राम नंदराम भास्कर सैकड़ो की संख्या में रविदास अनुयायियों ने संत शिरोमणि रविदास जयंती के जुलूस में भाग लेकर उत्साहित वर्धन किया।