Home CRIME NEWS अवैध गुटखा की खेप सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

अवैध गुटखा की खेप सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

0

रिपोर्ट-इमामी खां

जनपद में संचालित अवैध गुटखा के व्यापार की खबरों पर जनपद के खन्ना थाना की पुलिस ने मुहर लगाई है। थाना खन्ना की पुलिस ने दस लाख रुपये से ज्यादा की कीमत का अवैध गुटखा सहित अवैध गुटखा के परिवहन में लिप्त दो आरोपियों सहित एक पिकअप कार को बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में विधि विरुद्ध क्रियाकलापों पर पैनी नजर रखने व ऐसे आपराधिक क्रियाकलापों में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु प्रचलित ऑपरेशन धरपकड़ अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना खन्ना विनोद कुमार द्वारा गठित की गयी उपनिरीक्षक चेतराम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मिली सटीक सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थानाक्षेत्र के एक्सप्रेस-वे गहबरा की तरफ पुल के पास ग्राम खन्ना के पास से अवैध रुप से निर्मित गुटखे को पिकअप वाहन में लादकर ले जा रहे अभियुक्तगण लक्ष्मीचन्द्र गुप्ता पुत्र रामकृष्ण उम्र करीब 50 वर्ष निवासी मुहल्ला शंकर बाजार कर्वी थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट,अच्छेलाल यादव पुत्र जगन्नाथ उम्र 48 वर्ष निवासी नरायनपुर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान अभियुक्तों के कब्जे से एक पिकअप में लदे प्लास्टिक के 20 झालो में निर्मित गुटखा उधार स्वादिष्ट सुपारी ( प्रत्येक झाल में 10-10 पोलीथीन में 31-31 पैकेट प्रत्येक पैकेट में 80-80 पाउज) व अलग 14 पोलीथीन (प्रत्येक पोलीथीन में 31-31 पैकेट प्रत्येक पैकेट में 80-80 पाउच ) व 16 थाली स्टील बरामद हुए।  बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना खन्ना में धारा 318(4)/274 बीएनएस व 59 खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा बरामद पिकअप के प्रपत्र मौजूद न होने पर पिकअप को धारा 207 एमबी एक्ट के तहत सीज किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के बाद अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेशी के उपरान्त जेल भेजा गया है।      

Exit mobile version