Home ACCIDENT NEWS दमकलकर्मियों ने घनी आबादी के बीच स्थित घर में लगी आग पर...

दमकलकर्मियों ने घनी आबादी के बीच स्थित घर में लगी आग पर पाया काबू

0

अग्निशमन टीम की सक्रियता से टला बड़ा हादसा

रिपोर्ट-इमामी खां

स्थानीय लोगो ने की अग्निशमन टीम की त्वरित कार्यवाही की जमकर प्रशंसा

महोबा
मुख्यालय के नयापुरा नैकाना मुहल्ला स्थित घनी आबादी वाले घर में गैस सिलेंडर से अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया। मकान में आग लगने की सूचना पर पहुंची प्रभारी अग्निशमन अधिकारी देवेश तिवारी के नेतृत्व में अग्निशमन टीम तत्काल समुचित तैयारियों से सुसज्जित होकर फायर स्टेशन महोबा से 02 फायर टेण्डर के साथ घटना स्थल के लिये रवाना हो गई, मौके पर पहुँची टीम देखा तो पाया गया कि घर इस्तेमाल की जाने वाली गैस सिलेंडर में आग लगी हुई है, जो कभी भी विकराल रुप ले सकती है। इस पर अग्निशमन टीम द्वारा त्वारित कार्यवाही करते हुए फायर टेण्डर से पंपिंग करके आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया व एक बड़ी घटना को होने से रोक लिया गया। अग्निशमन टीम की तत्परता से किसी प्रकार की कोई जानहानि नहीं हो पायी। स्थानीय लोगो ने अग्निशमन टीम महोबा की तत्परता पूर्ण की गई इस त्वरित कार्यवाही की जमकर प्रशंसा की है।

Exit mobile version