घायल युवक को सीएचसी से जिला अस्पताल किया गया रेफर
पीड़ित ने थाने में शिकायती पत्र देकर की कार्यवाही की माँग
दरोगा ने आरोपों को बताया निराधार
रिपोर्ट-सलमान खान
महोबकंठ/महोबा। थाना में तैनात एक दरोगा पर लकड़ी से भरे ट्रैक्टर को छोड़ने के नाम दस हजार रुपये की रिश्वत लेने का विरोध करने पर युवक की बेरहमी से पिटाई करने का गंभीर आरोप लगा है। दरोगा की पिटाई में घायल युवक को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सीएचसी पनवाड़ी में भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार न होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पीड़ित ने महोबकंठ थाने में आरोपी दरोगा के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्यवाही करने की माँग की है। दरोगा ने खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताया है। थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम इटौरा में महोबकंठ थाना पर तैनात एक दरोगा पर लकड़ी से भरे ट्रैक्टर को छोड़ने के नाम पर दस हजार रुपये की रिश्वत लेने और उसका विरोध करने पर युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। आरोप है कि ग्राम इटौरा निवासी किसान धर्मजीत राजपूत अपने खेत में लगे बबूल के जलाऊ पेड़ों को कटवाकर ट्रैक्टर ट्राली में लादकर अपने घर ले जा रहा था। आरोप है कि बबूल के कटे पेड़ों को ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर ले जाते समय महोबकंठ थाने में तैनात एक दरोगा मौके पर पहुंचा और ट्रैक्टर रोककर किसान से रुपये की मांग करने लगा। पीड़ित धर्मजीत राजपूत ने आरोप लगाया कि ट्रैक्टर छोड़ने के नाम पर एस आई ने 10 हजार रुपये की मांग की, जिसे उन्होंने पूरा भी कर दिया। आरोप है कि इसी दौरान धर्मजीत का 23 वर्षीय नाती राघवेंद्र मौक़े पर पहुँच गया और उसने आपत्ति जताते हुए कहा कि यह विषय तो वन विभाग से जुड़ा है,पुलिस को कोई रुपये नहीं देने हैं। आरोप है कि जिसके बाद राघवेंद्र की बात पर नाराज दरोगा ने उसके साथ मारपीट कर दी। दरोगा द्वारा की गई पिटाई से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल राघवेंद्र को उसके नाना द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनवाड़ी ले जाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार न होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पीड़ित ने महोबकंठ थाने में शिकायती पत्र देकर आरोपी दरोगा के खिलाफ कार्यवाही करने की माँग की है। आरोपित दरोगा अजय प्रताप का कहना है कि वह गांव में एक प्रार्थना पत्र की जांच करने गए हुए थे। जहां पर वह प्रार्थना पत्र की जांच कर रहे थे वहीं पर उक्त व्यक्ति अधिक शराब के नशे में पहुंच गया और उत्पात करने लगा उक्त व्यक्ति से ना तो कोई लेना-देना था ना ही उसके खिलाफ एप्लीकेशन थी मामला दूसरों का था यह बीच में जाकर विवाद करने लगा और शराब के नशे में अपने आप सड़क पर गिर गया जहां पर सीसी सड़क होने के कारण उसके चेहरे पर चोट आ गई है। जब इस संबंध में थाना महोबकंठ प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सरोज से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है और न ही इस तरह की कोई घटना संज्ञान में आई है।
