नक़लविहीन परीक्षाएं सम्पन्न कराने के लिए मुस्तैद है प्रशासन

    0

    रिपोर्ट-इखलाक अहमद

    कुलपहाड़/महोबा
    आज 24 फरवरी से उत्तर प्रदेश बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं प्रारंभ हो रही हैं। इन परीक्षाओं को शांतिपूर्ण सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है, तो वहीं परीक्षा केंद्र पर भी केंद्र प्रभारियो द्वारा शासन के दिशा निर्देशानुसार सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है।
          बताते चलें कि सोमवार से प्रारंभ होने वाली उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं के लिए नगर में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्र जनतंत्र इंटर कॉलेज में 813 परीक्षार्थी, तो वहीं परीक्षा केंद्र जीबी इस्लामिया इंटर कॉलेज में 783 परीक्षार्थीयों को दोनों पालियों में परीक्षा में बैठने की व्यवस्था की गई है। परीक्षा केंद्र जनतंत्र इंटर कॉलेज में हाई स्कूल के राजकीय माध्यमिक विद्यालय रावतपुरा, एसपी सिंह माध्यमिक विद्यालय लाड़पुर, चिंतामणि हाई स्कूल कुलपहाड़, अटल ज्योति इंटर कॉलेज जैतपुर व जनतंत्र इंटर कॉलेज के स्थानीय सहित हाई स्कूल के 454 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। इसी प्रकार इंटरमीडिएट की दूसरी पाली में होने वाली परीक्षा में राजकीय इंटर कॉलेज जैतपुर, अटल ज्योति इंटर कॉलेज जैतपुर एवं जनतंत्र इंटर कॉलेज के 359 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। यहां केंद्र प्रभारी प्रकाश चंद्र यादव व अतिरिक्त परीक्षा प्रभारी रणधीर सिंह राणा अजनर को बनाया गया है। इसी प्रकार नगर के जीबी इस्लामिया इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर हाई स्कूल के हर वंश राठौर इंटर कॉलेज जैतपुर, राजकीय इंटर कॉलेज जैतपुर , जीबी इस्लामिया  के हाई स्कूल  सहित  399 परीक्षार्थी  में सम्मिलित होंगे। इसी प्रकार इंटरमीडिएट दूसरी पाली में संपन्न होने वाली परीक्षा में अटल ज्योति इंटर कॉलेज जैतपुर, राजकीय इंटर कॉलेज सुगिरा, राजकीय इंटर कॉलेज जैतपुर  व जी वी इस्लामिया सहित 384 परीक्षार्थी के सम्मिलित होना बताया  है। इस परीक्षा केंद्र पर परीक्षा केंद्र प्रभारी प्रधानाचार्य एजाज अहमद खान एवं अतिरिक्त परीक्षा प्रभारी श्रीमती राखी सक्सेना कुलपहाड़ को बनाया गया है। परीक्षा केंद्र अध्यक्ष ने बताया है कि आज शुरू होने वाली यूपी बोर्ड की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शासन के निर्देशानुसार बोर्ड परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में आयोजित कराई  जायेगी।

    उपजिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परखी व्यवस्थाएं

    सोमवार से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षाओं को शासन के निर्देशानुसार सभी परीक्षाएं शांतिपूर्ण व नकलविहीन सम्पन्न कराने के लिए उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ ने निरीक्षण कर केंद्र प्रभारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्ट्रांग रूम बनाकर अलग-अलग चाबी रखने की व्यवस्था की गई है।
         उपजिलाधिकारी अनुराग प्रसाद ने बताया है कि यूपी बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्ण, नकल विहीन संपन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर बिजली, पानी, सीसीटीवी कैमरे एवं लाइन ऑर्डर सहित सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया है। सभी परीक्षा केंद्र प्रभारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखते हुए नकल विहीन व शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए गये है। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व जिला अधिकारी मृदुल चौधरी ने भी बैठक कर यूपी बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन संपन्न कराने के निर्देश देते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त सेक्टर मजिस्ट्रेटों को नियुक्त कर जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्ट्रांग रूम की स्थापना के साथ केंद्र प्रभारी , स्टेटिक्स मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त केंद्र अध्यक्ष को अलग-अलग चाबी रखने की व्यवस्था की गई और नकलविहीन परीक्षाएं आयोजित कराने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

    Exit mobile version