भीड़ जुटने पर संसाधन पड़ रहे कम
मेला स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को नहीं मिल रही जगह
रिपोर्ट-इमामी खां
महोबा।
प्रयागराज में अमृत स्नान के लिए भक्तों की भीड़ जुट रही है। स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को जगह नहीं मिल रही जिससे यात्री ट्रेनों में पथराव कर हंगामा काट रहे है। जीआरपी पुलिस की कमी के चलते सुरक्षा भगवान भरोसे है।
प्रयागराज जाने के लिए गांव-गांव से भक्त प्रयागराज के लिए कूच कर रहे हैं। शनिवार को स्टेशन में मेला स्पेशल ट्रेन में बोगियों के गेट बंद होने के कारण यात्री ट्रेन में सवार न हो सके जिसके बाद यात्रियों ने हंगामा काटा। यात्रियों का आरोप है कि टिकट के बाद भी बोगी का गेट नहीं खोला। पहले से यात्रा करने वाले यात्री अंदर से बोगी बंद किए थे। यात्रियों के हंगामा के बाद ट्रेन रवाना की गई। यात्रियों का कहना है कि पिछले दो दिनों से ट्रेनों में बोगी के गेट नहीं खुल रहे हैं। कई यात्री गेट न खुलने पर टिकट की रकम वापसी की मांग कर रहे थे। स्टेशन में इन दिनों बड़ी संख्या में यात्रियों की भीड़ जुट रही है। जीआरपी कर्मियों की संख्या कम होने के कारण यात्रियों की भीड़ को नियंत्रण करने में परेशानी हो रही है। स्टेशन के मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर सहित अन्य सुरक्षा के इंतजाम किए गए है मगर भीड़ अधिक होने के कारण इंतजाम फीके पड़ रहे हैं। जीआरपी के आठ पुलिस कर्मी सहित आरपीएफ और सिविल पुलिस को सुरक्षा में लगाया गया है। जीआरपी थाना प्रभारी का कहना है कि सुरक्षा पर नजर बनाकर रखी जा रही है।