Home ACCIDENT NEWS भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो छात्रों की मौत,दो अन्य घायल...

भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो छात्रों की मौत,दो अन्य घायल झाँसी रेफर

0

अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से टकराई छात्रों की तेज रफ्तार बाइक

एक छात्र की मौक़े पर दर्दनाक मौत,दूसरे ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

रिपोर्ट-हरी सिंह वर्मा

महोबकंठ/महोबा। थाना क्षेत्र अन्तर्गत झांसी-मिर्जापुर राजमार्ग स्थित रिवई पुलिया के पास हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही बाइक में सवार दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पनवाड़ी कस्बा से अपने गाँव जा रहे छात्रों की तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। हादसे के बाद छात्रों में चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने सभी छात्रों को सीएचसी पनवाड़ी पहुँचाया जहाँ तैनात डॉक्टर ने एक छात्र को परीक्षण उपरान्त मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। प्राथमिक उपचार के बाद दो अन्य घायलों की हालत में सुधार न होने पर डॉक्टर ने झाँसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। छात्रों की असामायिक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक छात्रों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। प्राप्त विवरण के अनुसार महोबकंठ थानाक्षेत्र अन्तर्गत झाँसी मिर्जापुर राजमार्ग स्थित रिवई पुलिया के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से टकरा गई। बताया जाता है कि पनवाड़ी कस्बा से एक ही बाइक में सवार होकर गाँव जा रहे इंटरमीडिएट के चार छात्रों की तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार चारों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पनवाड़ी पहुँचाया जहाँ तैनात डॉक्टर ने ग्राम दुलारा निवासी केदारनाथ गुप्ता के 17 वर्षीय पुत्र भरत को परीक्षण उपरान्त मृत घोषित कर दिया जबकि ग्राम ब्यारजो निवासी आकाश उर्फ़ बब्लू की इलाज के दौरान मौत हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद अनिल पुत्र हरिसिंह और सत्यम पाल पुत्र राजू पाल की हालत में सुधार न होने पर डॉक्टर ने झाँसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। सभी छात्र पनवाड़ी कस्बे के अलग-अलग इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट के छात्र हैं और कस्बे में किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई करते थे। सोमवार देर शाम सभी छात्र एक ही बाइक में सवार होकर अपने गाँव की ओर जा रहे थे तभी रिवई पुलिया के पास यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर अचानक सामने आए वाहन से बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। छात्रों की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Exit mobile version