पसवारा गाँव स्थित पत्थर खदान में विस्फोट से दो मजदूरों की मौत का मामला
शासन से आई टीम ने किया खदान का निरीक्षण
खान सुरक्षा महानिदेशालय के डिप्टी निदेशक ने कर्मचारियों के दर्ज किए बयान
रिपोर्ट-अफसार अहमद
महोबा सदर कोतवाली क्षेत्र के पसवारा गाँव स्थित पहाड़ खदान में सुरक्षा मानकों को ताक में रखकर हो रहे खनन कार्य के दौरान दो मजदूरों की मौत का मामला तूल पकड़ रहा है। खान सुरक्षा महानिदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर राम बाबू अदरैला ने दूसरे दिन भी गहनता से जांच करते हुए विस्फोट करने के लिए होल करने वाले कर्मचारी और मुनीम के बयान दर्ज किए। डिप्टी डायरेक्टर ने कहा कि पूरे मामले की जीओ टैगिंग रिपोर्ट तैयार कर दिल्ली भेजी जानी है। कार्रवाई से पट्टा धारक सहित विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। पसवारा गांव में स्थित अंकित कंस्ट्रक्शन के नाम पत्थर खदान में रविवार को शाम पत्थर तोड़ने के लिए बिछाई गई बारुद में विस्फोट होने से मकरबई गांव निवासी 30 वर्षीय सलीम और नारायण सिंह की मौत हो गई थी। जबकि मकरबई निवासी हसन और बमरारा चरखारी निवासी शिवम को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया था। विस्फोट में सुरक्षा नियमों में लापरवाही उजागर हुई है। भारतीय मजदूर संघ की शिकायत पर डीजीएमएस के डिप्टी डायरेक्टर रामबाबू अदरैला ने मंगलवार को खनिज अधिकारी आर बी सिंह के साथ खदान में पहुंचकर गहनता से जांच की। मुनीम संदीप और होल करने वाले ग्योड़ी निवासी पुष्पेंद्र के बयान दर्ज किए है। जांच में सुरक्षा मानकों के पालन में लापरवाही मिलने पर डिप्टी डायरेक्टर ने नाराजगी जाहिर की है। कहा कि खनन में लापरवाही ठीक नहीं। बयान दर्ज करने के बाद परिजनों से भी पूरे मामले को लेकर जानकारी हासिल की गई। परिजनों ने लापरवाही को हादसा का कारण बताया है। डिप्टी डायरेक्टर की सख्ती से पट्टा धारक पर शिकंजा कसने के आसार बन रहे हैं। पट्टा से जुड़े अभिलेख तलब किए गए हैं। भारतीय मजदूर संघ के जिला विस्तारक आशीष सिंह ने कहा कि मजदूरों के हित के लिए लड़ाई लड़ी जा रही है। पूरे मामले में बरती गई लापरवाही को मुख्यमंत्री से बताया जाएगा। मजदूर संघ के कपिल कश्यप,उमेश सक्सेना ने भी पूरे मामले की निंदा की है।
शासन से आई टीम ने शुरु की जांच
खनन कार्य के दौरान विस्फोट से दो मजदूरों की मौत के मामले की गूंज शासन तक पहुँची है। जिला प्रशासन की रिपोर्ट पर शासन ने वरिष्ठ खान अधिकारी वी पी यादव के नेतृत्व में जांच समिति गठित की है। शासन से आई टीम ने भी पसवारा स्थित पहाड़ में पहुंचकर जांच शुरु कर दी है। टीम ने मौके पर हो रहे खनन सहित पट्टा से जुडे अभिलेख आदि तलब किए है। जांच टीम को जांच करने के बाद रिपोर्ट शासन को सौंपनी है।
