Home Uncategorized अवैध खनन परिवहन करने पर ट्रक स्वामी सहित तीन के खिलाफ मुकदमा...

अवैध खनन परिवहन करने पर ट्रक स्वामी सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0

खान निरीक्षक की तहरीर पर कबरई पुलिस ने दर्ज किया अभियोग

संयुक्त अभियान में पकड़ा गया अवैध खनन परिवहन करता ट्रक

महोबा
खनिज अधिकारियों,पुलिस और मजिस्ट्रेट के संयुक्त अभियान में अवैध खनन परिवहन में लगे वाहन को पकड़ वाहन चालक,वाहन स्वामी सहित क्रेशर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। अवैध खनन परिवहन के खिलाफ की गई कार्रवाई से अवैध खनन में लगे वाहन स्वामियों और क्रेशर संचालकों में हड़कंप मच गया है।
 खान निरीक्षक एजाज अहमद ने बताया कि अवैध खनन परिवहन की सूचना मिलने पर नहदौरा में वाहनों की जांच की गई। संयुक्त अभियान में मजिस्ट्रेट, खनिज अधिकारियों के संयुक्त अभियान में एक ट्रक की जांच की गई तो ट्रक में 35 घनमीटन गिट्टी मिली। चालक गिट्टी को लेकर कोई प्रपत्र नहीं दिखा पाया और मौके से भाग गया। ट्रक को कबरई मंडी में खड़ा कराया गया। जांच में पाया गया कि उक्त गिट्टी रुद्रा ग्रेनाइट से लोड की गई थी क्रेशर स्वामी के द्वारा बिना रॉयल्टी के गिट्टी की ब्रिकी की गई। वाहन चालक, वाहन स्वामी इसराईल खान निवासी गोपालगंज बिहार सहित रुद्रा ग्रेनाइट के स्वामी के खिलाफ सार्वजनिक संपति नुकसान निवारण अधिनियम सहित अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। खनिज अधिकारी आर बी सिंह का कहना है कि अवैध खनन परिवहन को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अभियान के जरिए अवैध खनन परिवहन में लगे वाहनों पर नजर बनाकर रखी जा रही है। क्रेशर संचालकों को बिना प्रपत्र के ग्रिट न देने के निर्देश दिए गए है।

Exit mobile version