Home Uncategorized बांदा : बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन ने जरूरतमंदो को बाटी ‘दीपावली किट

बांदा : बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन ने जरूरतमंदो को बाटी ‘दीपावली किट

0
Oplus_131072

बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन (BYF) ने दीपावली के पावन अवसर पर ज़रूरतमंद परिवारों के लिए ‘दीपावली किट वितरण कार्यक्रम’ का सफल आयोजन किया। फाउंडेशन के संस्थापक श्री प्रवीण सिंह जी के मार्गदर्शन में यह पहल की गई, जिसका उद्देश्य इस त्योहार पर वंचितों के जीवन में भी रोशनी और खुशियाँ लाना था।कार्यक्रम का शुभारंभ अपराह्न 02:00 बजे झील का पुरवा में श्रीमती श्रुति रचना जी की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। इसके उपरांत 03:00 बजे जरेली कोठी में सत्यम यादव द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। 04:00 बजे खुंटला में कुलदीप नामदेव एवं श्री सौरभ मोनू के सहयोग से व्यवस्थाएँ सुचारू रूप से संपन्न हुईं।इसके बाद 05:00 बजे अवंतिनगर (संत शरण अवस्थी दादू भाई) तथा स्थानीय सहयोगियों के माध्यम से वितरण कार्यक्रम संचालित किया गया। कार्यक्रम का समापन शाम 06:00 बजे मानी कुरैया में श्रीमती रूपा चौहान की देखरेख में सफलतापूर्वक किया गया। इन सभी स्थानों पर स्थानीय प्रमुख नागरिकों और स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इस अवसर पर बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रवीण सिंह ने कहा, “दीपावली खुशियाँ बाँटने का पर्व है। हमारा प्रयास है कि कोई भी परिवार इस त्योहार की रौनक से वंचित न रहे। सभी सहयोगियों और स्थानीय प्रतिनिधियों के समर्थन से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।”इस दौरान कार्यक्रम में संतराम सिंह (जिला पंचायत सदस्य), हिमांशु सिंह (जिला पंचायत प्रतिनिधि), संत शरण दादू भाई, शशांक सिंह परमार, दीपक सिंह दीपू, कार्तिक निगम, और नन्द किशोर यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। फाउंडेशन ने बताया कि वितरित की गई किट में आवश्यक खाद्य सामग्री, मिठाइयाँ और पूजा सामग्री शामिल थी।

जारीकर्ता:कार्तिक निगम बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन

Exit mobile version