Home Uncategorized आपसी सौहार्द क़ायम कर मनाएँ त्यौहार : नरेन्द्र प्रताप सिंह

आपसी सौहार्द क़ायम कर मनाएँ त्यौहार : नरेन्द्र प्रताप सिंह

0

आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित

कुलपहाड़/महोबा
कोतवाली प्रांगण में शब-ए-बारात एवं रविदास जयंती व महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई,बैठक में उपस्थित लोगों से एक दूसरे के त्यौहार मिलजुलकर शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई है।
    आगामी रविदास जयंती, शब-ए-बारात एवं महा शिवरात्रि पर्व के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि त्यौहार में अगर किसी को कोई दिक्कत या परेशानी आ रही हो, तो मुझे अवगत कराएं, ताकि समय के उस समस्या को दूर किया जा सके। त्यौहार में विशेष सफाई व्यवस्था के लिए नगर पंचायत को निर्देशित किया गया। और कहा रविदास जुलूस के रास्ते में भ्रमण कर जहां भी अतिक्रमण व मकान निर्माण सामग्री डली है, उसे आज ही हटवाकर रास्ता साफ कराने के निर्देश दिए हैं। कहा कि त्यौहारों पर कोई भी व्यक्ति शराब आदि का नशा नहीं करेगा, अगर ऐसा कोई पाया जाएगा, तो उसे पकड़कर कोतवाली में बैठा दिया जाएगा। सभी लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की अपील की है। इस अवसर पर उपनिरीक्षक दिनेश तिवारी, उपनिरीक्षक दिनेश सिंह, चौकी प्रभारी जैतपुर धर्मेन्द्र सिंह, कमालपुरा प्रधान मनोज राजपूत, सतारी प्रधान संदीप पांडेय, बम्हौरी खुर्द प्रधान प्रेमचन्द साहू, हाफिज ताहिर, मुन्ना नेता सुगिरा, रवि सोनी लाड़पुर, सभासद पुष्पेंद्र, महेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version