Home Uncategorized उद्योग बन्धु की बैठक में उठा कबरई से महोबा तक बदहाल पड़े...

उद्योग बन्धु की बैठक में उठा कबरई से महोबा तक बदहाल पड़े राजमार्ग का मुद्दा

0

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में संपन्न हुई बैठक

महोबा
जनपद स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में संपन्न हुई। बैठक में कबरई से महोबा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग के खराब होने का प्रकरण, मध्य प्रदेश की सीमा से अवैध खनन का प्रकरण तथा जनपद से गुजरने वाले मार्गो में दुर्घटनाएं रोकने के लिए संकेतक/ रिफ्लेक्टर लगाए जाने का प्रकरण मुख्य रूप से प्रस्तुत किया गया। साथ ही विद्युत विभाग से संबंधित शाह पहाड़ी तथा रैपुरा के आसपास नये लग रहे उद्योगों के लिए शहरी क्षेत्र का विद्युत संयोजन प्रदान करने का तथा पहरा विकासखंड कबरई में विकसित हो रहे नए औद्योगिक क्षेत्र के वर्तमान में स्थित विद्युत लाइनों को शिफ्ट करने का प्रकरण प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी द्वारा उपरोक्त प्रकरणों पर बैठक में उपस्थित समस्त संबंधित विभागों अधिकारियों को तत्परता से व समयान्तर्गत कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए तथा अगली बैठक से पूर्व इसकी अनुपालन आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश, व्यापार कर  सहायक आयुक्त तथा अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों व उद्यमियों में राम किशोर सिंह,देवेंद्र मिश्रा,भागीरथ नगाइच राम जी गुप्ता इत्यादि द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग महेश चंद्र सरोज द्वारा किया गया।

Exit mobile version