तहरीर के आधार पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा दर्ज
मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया अस्पताल
महोबकंठ/महोबा
कलयुगी पिता ने रिश्तों को कलंकित करते हुए बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया । पुलिस ने आरोपित पिता के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करते हुए पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया है । थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव निवासी 18 वर्षीय युवती के साथ उसके पिता ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि पत्नी के मायके जाने पर बेटी घर में अकेली थी। पिता ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए बेटी का मुंह बंद कर दिया। मां के वापस लौटने पर बेटी ने पूरी घटना की जानकारी दी जिसे सुनकर हड़कंप मच गया। मां ने थाना पुलिस को तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपित पिता के खिलाफ सुंसगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की गहनता से जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपित पिता के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।