कार्यक्रम आयोजित कर किया गया प्रतिभाओं का सम्मान

    0

    रिपोर्ट-इखलाक अहमद

     कुलपहाड़/महोबा। तहसील क्षेत्र के जैतपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत मुढ़ारी में नौकरियों के मामले में एक अलग पहचान एवं चर्चा का विषय बनकर अपनी एक अलग छवि बनाने में निरंतर अग्रसर है। क्योंकि विगत तीन से चार वर्षो के अंतराल में पुलिस एवं सेना में लगभग 35 महिला एवं पुरुषों का चयन हुआ है। भारतीय रेलवे में 30 से अधिक लोग अपनी सेवा दें रहें है। जिसमें से कई बड़े-बड़े पदों पर कार्यरत हैं। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में 30 से अधिक शिक्षकों से लेकर देश के केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पदों पर अपनी सेवाएं दें रहे हैं। इनके अलावा इंजीनियर आदि पदों पर ग्राम निवासी शोभनीय है। इन सभी सरकारी नौकरी पेशा वालों के उत्साहवर्धन हेतु गांव के हटवारा मोहाल में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं विधार्थियों के मार्गदर्शन हेतु कार्यक्रम रखा गया है। जिसका सफल आयोजन मुढ़ारी के पूर्व प्रधान एवं वरिष्ठ भाजपा नेता उमाशंकर मिश्रा द्वारा किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष जय प्रकाश अनुरागी एवं विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ डॉ प्रदीप कुमार एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ कमलेश सक्सेना सहित ब्लॉक प्रमुख जैतपुर संदीप राजपूत, इंजीनियर करन सिंह राजपूत आदि ने सभी सम्मानितों को माँ सरस्वती की प्रतिमा एवं सॉल व फूल माला पहनाकर सम्मानित कर मार्गदर्शन करते हुए कहा कि उपलब्धि एवं गुणों के आधार पर उच्च सम्मान एवं प्रशंसा कर सभी सफल लोगों का विशेष ध्यान प्रदर्शित किया गया है। उपजिलाधिकारी ने अपने वक्तव्य के माध्यम से सभी होनहारों को मार्ग दर्शित देते हुए कहा कि सम्मान व्यक्तिगत विकास में भी योगदान देता है। साथ ही साथ सहानुभूति, सहिष्णुता और समझ विकसित करने में मदद करता है।

    Exit mobile version