Home Uncategorized खरेला को पाँच विकेट से हरा अंडवारा ने जीता ख़िताबी मुकाबला

खरेला को पाँच विकेट से हरा अंडवारा ने जीता ख़िताबी मुकाबला

0

चरखारी/महोबा
क्षेत्र के गांवों में चल रहे टूर्नामेंटों में आज ग्राम गौरहरी में भी बाबा ब्रह्मदेव क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मुकाबला देखने हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे। टूर्नामेंट के फाइनल मैच में टॉस खरेला ने जीता और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसमे निर्धारित 15 ओवर  में 8 विकेट पर 131 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें खरेला की तरफ से ऋषि ने धुंआधार पारी खेलते हुए 51 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंडवारा की टीम ने पहले ओवर में अपना पहला विकेट खो दिया लेकिन  तीसरा विकेट गिरने के बाद आए नफीस की आतिशी पारी ने पूरा पासा ही पलट कर रख दिया। चौकों छक्कों की बरसात से मैच का पूरा रुख ही बदल गया और दर्शकों ने मैच का पूरा आनंद उठाया।नफीस ने 45 रन बनाए अंडवारा की टीम ने महज 13 ओवर में ही मैच जीत लिया जिसमें मैंन ऑफ द मैच एवं मेन ऑफ द सीरीज नफीस को ही दिया गया।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष जे पी अनुरागी,डॉक्टर सनत राजपूत,किशन राजपूत ,एडवोकेट अखंड भारत मिश्रा, एडवोकेट मंगल सिंह राजपूत एवं टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक जिला पंचायत सदस्य मनोज राजपूत ,ग्राम प्रधान गौरहरी खलक सिंह,प्रेम कोटेदार,कल्लू राजपूत ,
कमेटी के नीरेंद्र राजपूत ,मनोज मिश्रा मनीष पालीवाल,जीतेंद्र अहिरवार ,दिनेश तिवारी,पुष्पेंद्र राजपूत, उमाकांत राजपूत, देवसिंह राजपूत,शानदार कमेंट्री मानसिंह परदेशी व गोविंद तिवारी ने की
मैदान में गांव एवं क्षेत्र के हजारों क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।

Exit mobile version