Home Uncategorized खाकी ने चेकिंग के दौरान पकड़ा अवैध शराब का जखीरा

खाकी ने चेकिंग के दौरान पकड़ा अवैध शराब का जखीरा

0

राजमार्ग में चेकिंग के दौरान पकड़ा गया शराब परिवहन में लगा ट्रक

पकड़े गए ट्रक से 700 पेटी शराब हुई बरामद


महोबा
चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस के द्वारा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने शराब का परिवहन कर रहे ट्रक को कब्जे में लिया है। ट्रक में सात सौ पेटी अंग्रेजी शराब बताई जा रही है। शराब तस्करों के द्वारा पंजाब से छत्तीसगढ़ शराब ले जाने की जानकारी दी जा रही है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच करने में जुट गई है। शनिवार को आबकारी और श्रीनगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कानपुर सागर राजमार्ग में जिले की सीमा क्षेत्र के कैमाहा बार्डर में चेकिंग की जा रही थी। थाना पुलिस के साथ आबकारी विभाग के द्वारा चलाए जा रहे अभियान में एक ट्रक अंग्रेजी शराब ले जाते मिला। पुलिस को चमका देने के लिए ट्रक में पुट्टी की बोरियां रखी गई थी जबकि उनके नीचे शराब की खेप छिपाकर ले जा रहे थे। शराब छत्तीसगढ़ में खपाने की चर्चाएं हो रही हैं। पकड़ी गई शराब की कीमत 50 लाख आँकी जा रही है। सीओ सिटी दीपक दुबे के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि अंग्रेजी शराब परिवहन में लगे ट्रक को पकड़ा गया है। शराब को लेकर चालक कोई प्रपत्र नहीं दिखा सके है। पूरे मामले की पुलिस गहनता से जांच कर रही है। जांच में स्थिति स्पष्ट होगी।

Exit mobile version