Home Uncategorized चेकिंग अभियान चलाकर डेढ़ सौ बकायेदारों के काटे कनेक्शन

चेकिंग अभियान चलाकर डेढ़ सौ बकायेदारों के काटे कनेक्शन

0

कैम्प में मौजूद अधिकारीगण

महोबा
तहसील के ग्राम मुढारी में अनिल कुमार अधिशाषी अभियंता वितरण खंड 2 महोबा एवं प्रदीप कुमार उपखंड अधिकारी कुलपहाड़ के निर्देशानुसार कलेक्शन मास अभियान के तहत मेगा केंप लगाया गया। जिसमें जयवीर सिंह अवर अभियंता कुलपहाड़ इंजी.गोपाल सिंह उपकेंद्र जैतपुर इंजी.हरगोविंद अवर अभियंता अजनर एवं स्टाफ सहित डोर टू डोर बकाया बिल के 166 उपभोक्ताओं  के डोर टू डोर चेक कर 152 लोगों के संयोजन विच्छेदित किए गए तथा 48  हजार की बसूली की गई एवं 12 उपभोक्ताओं ने ओ टी एस का लाभ लिया । इस चेकिंग अभियान से बकायदारों में हड़कंप मचा रहा। उन्होंने कहा कि ओ टी एस योजना 15 फरबरी तक बढ़ा दी गयी है बकायदारों से लाभ उठाये जाने को कहा है। उक्त टीम में हरीश कुमार टी जी 2 लोकेश कुमार,भागीरथ राजपूत लाईनमैन,राम अवतार,राम किशन हनुमत सिंह ब्रज किशोर रवि रैकवार ,राम पाल यादव धीरेंद्र कुमार इत्यादि लाइन स्टाफ मौजूद रहे।

Exit mobile version