महोबा
विकासखंड क्षेत्र कबरई अंतर्गत ग्राम मकरबई स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को एकदिवसीय शैक्षिक भ्रमण कराया गया। इसके अंतर्गत महोबा के खकरामठ,सूर्य मंदिर, मां बड़ी चन्द्रिका एवं माँ छोटी चन्द्रिका देवी मंदिरों, नीलकंठेश्वर महादेव, कीरत सागर, 24 जैन तीर्थकर दर्शन एवं बेसिक शिक्षा कार्यालय का भ्रमण कराया गया। ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी उनके साथ रहे सहायक अध्यापक लवकुश द्विवेदी द्वारा दी गई। इस दौरान बच्चों द्वारा शिव तांडव पार्क,गोरखगिरी पर्वत का भ्रमण किया गया एवं कीरत सागर में वोटिंग भी की गई। शहर के होटल आरआरसी में बच्चों को लंच कराया गया। बच्चे विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर बेहद प्रसन्न नजर आए। यह भ्रमण सहायक अध्यापक लवकुश द्विवेदी द्वारा व्यक्तिगत रूप से प्रायोजित किया गया है। बताते चलें की सहायक अध्यापक लवकुश द्विवेदी विद्यालय स्तर पर विभिन्न नवाचार व नवीन शिक्षण गतिविधियों का प्रयोग करते रहते हैं, इसके लिए उन्हें प्रदेश स्तर पर वर्ष 2024 में यूपी एडुलीडर्स अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।