Home CRIME NEWS अहंकार दिखा रहा निरंकार,देव और चक्रवर्ती को गुगली फेंक क्रिकेट खेल रहा...

अहंकार दिखा रहा निरंकार,देव और चक्रवर्ती को गुगली फेंक क्रिकेट खेल रहा कवि

0

पनवाड़ी और महोबकंठ में फिर सक्रिय हुए कारखास

रिपोर्ट-अफसार अहमद

महोबा
जनपद के कई थानों में एक बार फिर से कारखासों की सक्रियता देखने को मिलने लगी है पूर्व में एसपी द्वारा वर्षों से थानों में जमे कारखासों को अन्य थानों,यूपी 112 सहित पुलिस लाइन में स्थानांतरित कर कारखासी प्रथा पर लगाम लगाने का सफल प्रयास किया गया था। लेकिन समय के साथ एक बार फिर से कारखासों की सक्रियता देखने को मिल रही है। जनपद के महोबकंठ और पनवाड़ी में एक बार फिर से कारखासों की सक्रियता एसपी के प्रयासों पर पानी फेरती नजर आ रही है। एसपी द्वारा कारखासी प्रथा पर लगाम लगाने के लिए विगत दिनों जनपद के अलग-अलग थानों में वर्षो से जमे पुलिसकर्मियों को अन्य थानों,पुलिस लाइन,सहित यूपी 112 में तैनाती दी गई थी जिसके बाद कारखासी प्रथा पर पूर्णतः रोक लग गई थी लेकिन समय के साथ एक बार फिर से कारखासी प्रथा की शुरुआत होती नजर आ रही है,पनवाड़ी और महोबकंठ क्षेत्र में संचालित हो रहे प्रतिबंधित गुटखा व्यापार एवं पेड़ों की अवैध कटान सहित अन्य आपराधिक कार्यों में लिप्त माफियाओं को संरक्षण देने वाले कारखास अपराध के पीछे से सहयोग करते नजर आ रहे हैं। पनवाड़ी में देव,चक्रवर्ती और कवि की तिकड़ी कस्बा के तिगैला स्थित चाय की दुकान में गुटखा माफियाओं और क्षेत्र में संचालित अवैध कामों में लिप्त माफियाओं के साथ गलबहियां करती नजर आ रही है। कारखासों की प्रतिबंधित गुटखा व्यापार और अवैध कामों में लिप्त माफियाओं से सांठगांठ की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद है। कारखास तिकड़ी की विशेष कृपा पात्र चाय की दुकान में ही इन माफियाओं से अवैध काम का सौदा इन कारखासों द्वारा किया जाता है जो आमजनमानस में चर्चा का विषय बना हुआ है। महोबकंठ में निरंकार का अहंकार देखने को मिल रहा है अहंकार दिखाने वाला यह निरंकार कारखासी प्रथा को आगे बढ़ाने में अपना अहम योगदान देता नजर आ रहा है। सूत्र बताते हैं कि न्याय की आस में पहुंचे पीड़ितों के साथ ही अपना अहंकार दिखाने वाला यह खास क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जनपद में एक बार फिर सक्रिय हुए कारखासों पर कब और क्या कार्रवाई अमल में लाई जाती है यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है।

Exit mobile version