Home ACCIDENT NEWS तेज रफ्तार स्कूली बस की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग घायल

तेज रफ्तार स्कूली बस की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग घायल

0

एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी पनवाड़ी में कराया गया भर्ती,गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज झांसी किया गया रेफर

रिपोर्ट-हरी सिंह वर्मा

पनवाड़ी/महोबा
एक स्कूल की तेज रफ्तार बेकाबू बस की टक्कर से साइकिल से फेरी लगाने वाला बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हुआ है। सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के ईएमटी,पायलट ने पीड़ित को उठाकर चिकित्सीय उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है। ड्यूटीरत डॉक्टर ने फौरी इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर मेडिकल झांसी रेफर कर दिया है। बताते चलें कि कस्बा के तालाब काजीपुरा निवासी 70 वर्षीय अजीज काजी अपना और परिवार का भरण पोषण करने के लिए साइकिल से फेरी लगाकर केला आदि बेचते हैं। आज गुरुवार को प्रातः वह फेरी लगाकर वापस राठ रोड से पनवाड़ी की ओर आ रहे थे। आरोप है कि एक ढाबा के समीप स्कूली बस की टक्कर लगने से अजीज काजी सड़क पर गिरकर बुरी तरह से लहूलुहान हो गए। जागरूक लोगों की मदद से पहुंची एम्बुलेंस 108 ने पीड़ित को उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार न होने पर मेडिकल झांसी रेफर कर दिया है। स्कूल बस के जिम्मेदारों ने पीड़ित की हर संभव मदद करने की बात कही है। पीड़ित को बेहतर उपचार के लिए झांसी भेजा गया है।

Exit mobile version