रिपोर्ट-इमामी खां
महोबा। दीपावली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुये,आम जनमानस को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य पदार्थो के नमूना संग्रहण हेतु विशेष अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के कम में उप जिलाधिकारी चरखारी धीरेन्द्र कुमार ने पुलिस प्रशासन के साथ में विशेष अभियान चलाकर यादव स्वीट्स हाउस, खरेला से खोया, गोपाल स्वीट्स हाउस, चरखारी से चाकलेट वर्फी व वीकानेर स्वीट्स, चरखारी से दूध की बर्फी व रंगीन बर्फी के नमूनें संग्रहीत किये गये। उपजिलाधिकारी चरखारी द्वारा मिठाई विक्रेताओं को शुद्ध मिठाई बेचने के लिये जागरूक किया गया। सभी विक्रेताओं के पास वैध लाइसेंस,पंजीकरण पाये गये। खाद्य विक्रेताओं को मिठाई में अधिक रंग न मिलाने के निर्देश दिये गये। मिठाई के चार नमूनें जॉच हेतु संग्रहीत किये गये और प्रतिष्ठान में साफ-सफाई के लिये निर्देशन किया गया। अभियान दल में सहायक आयुक्त खाद्य डॉ गौरी शंकर, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, चन्द्रकांन्त बाजपेयी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार मिश्र,मनोज कुमार एवं रामलखन कुशवाहा सम्मिलित रहे।
