तीन सदस्यीय जाँच कमेटी गठित होने की कही बात
जाँच के बाद कार्यवाही का किसानों को दिलाया भरोसा
महोबा
मूंगफली खरीद का पोर्टल बंद हो जाने के बावजूद किसान मूंगफली बेचने व सिक्स आर के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। कुलपहाड़ तहसील के अकौना केंद्र में जय जवान जय किसान संगठन के भगत जी व रामपाल के नेतृत्व में कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर अनशन पर बैठे हुए हैं। इसकी जानकारी मिलने पर उत्तर प्रदेश के मंत्री जी के आदेश पर अनशन स्थल पर पहुंचे पूर्व सांसद गंगा चरन राजपूत ने किसानों से वार्ता की एवं तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई जाने की जानकारी दी।
किसानों की मूंगफली खरीद को लेकर मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि मूंगफली खरीद का पोर्टल शासन द्वारा बंद कर दिया गया है, लेकिन जिन किसानों की मूंगफली खरीद ली गई थी, उनको सिक्स आर नहीं मिली। वहीं कुछ ऐसे भी किसान है, जिनके तहसील प्रशासन द्वारा टोकन जारी कर दिए गए थे, लेकिन उनकी मूंगफली की खरीद नहीं की गई। परेशान किसान जहां अधिकारियों के चक्कर लगाते घूम रहे हैं। वहीं कुछ किसान जय जवान जय किसान संगठन के बैनर तले अनशन पर बैठ गए हैं। किसानों के आक्रोश को देखते हुए पूर्व सांसद गंगा चरन राजपूत के अनुसार उन्होंने मंत्री दिनेश प्रताप सिंह से बात की और किसानों की समस्याओं को अवगत कराया। जिस पर मंत्री जी ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाकर पूरे मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया। उत्तर प्रदेश भाजपा कमेटी के सदस्य एव पूर्व सांसद गंगा चरन राजपूत के धरना स्थल अकौना पहुंचते ही किसानों ने उन्हें बताया कि एक महीने से बराबर चक्कर लगाने के बाद भी उनकी मूंगफली नहीं खरीदी गई। जबकि पूर्व में टोकन कटने के बावजूद भी किसानों की मूंगफली से लदे ट्रेक्टर केन्द्र पर खड़े रहे। लेकिन तौल नहीं कराई गई। वहीं किसानों का कहना है कि जिनकी मूंगफली खरीद ली गई, उन किसानों की सिक्स आर नहीं दी गई। पूर्व सांसद ने ऐसे सभी किसानों की सूची लेकर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।
पूर्व सांसद ने बताया कि कमेटी तीन बिंदुओं पर जांच करेगी, जिसमें 100 क्विंटल से अधिक किसानों की खरीदी गई मूंगफली की जांच होगी। दूसरे जिनके टोकन जारी हो चुके हैं, उनकी मूंगफली तौली जाए। मूंगफली खरीद में हुए भ्रष्टाचार की जांच की जाए। जिनकी मूंगफली बिक चुकी है, उनकी सिक्स आर दी जाए। जिन किसानों के सिक्स आर कट चुके हैं, उनके खाते में पैसा डाला जाए। इन सभी मुद्दों पर जांच होने की बात कही है। अनशन स्थल पर बैठे जय जवान जय किसान संगठन कार्यकर्ता अरविंद सिंह, हरीकांत, रामफल कुशवाहा, रामकली, फूलचंद्र, पप्पू गुढ़ा आदि लोग समर्थन में उपस्थित हैं।